National Herald Case: नेशनल हेराल्ड में सिर्फ भ्रष्टाचार ही नहीं…दिल्ली भाजपा ने खोले कई राज

नेशनल हेराल्ड मामले में आरोप पत्र कांग्रेस शासन के दौरान एक व्यक्ति द्वारा दायर याचिका का परिणाम है और यह बदले की भावना से किया गया कार्य नहीं है।

99

दिल्ली भाजपा (Delhi BJP) ने कहा है की नेशनल हेराल्ड चार्जशीट (National Herald Chargesheet) पर कांग्रेस (Congress) का आज दिल्ली एवं अन्य शहरों में प्रदर्शन कुछ ऐसा है, मानो चोर मचाये शोर। कांग्रेस नेताओं ने पहले चोरी की पर जब फंस गये तो बजाए कानूनी लड़ाई इमानदारी से लड़ने के सम्बंधित मुकदमे का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहे हैं।

नैशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) की चार्जशीट एक व्यक्ति द्वारा कांग्रेस के ही सत्ताकाल में दायर यचिका का पटाक्षेप है कोई प्रतिशोध की कार्यवाई नहीं है। यदि यह मामला कमजोर रहा होता, झूठा होता या प्रतिशोध की कार्यवाई होता तो 2012 मे केस दायर होने से 2014 के मध्य तक देश में गांधी परिवार का राज था इन्होंने तब ही केस खत्म करवा लिया होता।

यह भी पढ़ें – Waqf Act SC Hearing: वक्फ कानून पर ‘सुप्रीम’ सुनवाई, जानें किसने क्या दलीलें दीं

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है की कांग्रेस के प्रथम परिवार की प्रतिनिधि सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी जिस कानूनी शिकंजे में घिरे हैं वह उनके खुद के लालच का परिणाम है।

गांधी परिवारजन और उनके सहयोगी आज अगर जमानत पर हैं और शीघ्र उन्हें पी.एम.एल.ए. के गम्भीर मामले में भी जमानत लेनी पड़ सकती है तो यह भाजपा सरकार के किसी दबाव का परिणाम नहीं, 13 साल से न्यायलय में चल रहे मामले की जांच का परिणाम है।

दिल्ली भाजपा ने कहा है की यह दुखद है की कांग्रेस का प्रथम परिवार आज अपने भ्रष्टाचार को राजनीतिक रंग देने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगे धकेल रहा है जबकि ऐसे ही हजारों कार्यकर्ताओं के द्वारा दी पूंजी से नैशनल हेराल्ड की वो सम्पति बनी थी जिसे गांधी परिवार ने निजी कंपनी बना कर लूटा है। सच कहें तो नैशनल हेराल्ड मामले में केवल भ्रष्टाचार ही नही हुआ आमानत में खयानत का भी मामला है क्योंकि गांधी परिवार ने हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अंशदान से बनी नैशनल हेराल्ड सम्पति को लूटा है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.