जम्मू-कश्मीर में 370 को निरस्त करने के फैसले के दो साल पूरे होने पर गुजरात में इसी नाम से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में होगा। भाजपा के गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी हर्षद पटेल ने बताया कि भाजपा की ओर अधिक से अधिक युवा मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए अनुच्छेद 370 के नाम पर टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। टूर्नामेंट दिसंबर में खेला जाएगा।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर को स्वतंत्र राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को केंद्र सरकार ने 2019 में हटा दिया था। इसे लेकर पूरे देश में विवाद खड़ा हो गया था।
मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए क्रिकेट और कबड्डी!
जीएलपीएल 370 का मतलब गांधीनगर लोकसभा प्रीमियर लीग 370 है। हर्षद पटेल ने बताया, “युवा मतदाताओं को भाजपा की ओर आकर्षित करने के लिए टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए क्रिकेट और कबड्डी को चुना गया है। लक्ष्य है कि निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में कम से कम एक क्रिकेट और एक कबड्डी टीम हो।”
ये भी पढ़ेंः अब मुंबई में होगा खेला! जानिये, ‘दीदी’ के तीन दिवसीय दौरे की खास बातें
अमित शाह ने सुझाया आइडिया!
हर्षद पटेल के अनुसार, क्रिकेट टूर्नामेंट का विचार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रखा था। शाह ने इससे पहले पार्टी के कुछ सदस्यों के साथ इस पर चर्चा की थी। उसके बाद करीब 200 से 250 कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई और सभी को उचित जिम्मेदारी दी गई।
कैसा होगा टूर्नामेंट?
पांच साल पहले गांधीनगर में कर्णावती प्रीमियर लीग की मेजबानी करने वाले गुजरात के राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा को पूरे टूर्नामेंट के आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है। पूरे गांधीनगर निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक कबड्डी टूर्नामेंट और सात मंडलों में से प्रत्येक के लिए सात क्रिकेट टूर्नामेंट होंगे। वर्तमान में, टूर्नामेंट में केवल पुरुष ही भाग ले पाएंगे।