अब उत्तर प्रदेश में बेहतर कनेक्टिविटी देखकर खुश हैं विदेशी अतिथि: मुख्यमंत्री योगी

मुख्यमंत्री योगी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रतापगढ़ को 2200 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी।

267

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) को 12 जून को बड़ी सौगात मिली है। केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने 2200 करोड़ की परियोजनाओं (Projects) का शिलान्यास और लोकार्पण किया हैं। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री का अभिनंदन करते हुए प्रतापगढ़ की जनता का स्वागत किया। सीएम योगी ने कहा कि प्रतापगढ़ से अयोध्या-सुल्तानपुर को जोड़ते हुए 4 लेन राजमार्ग का उपहार मिलने जा रहा है। अगले वर्ष परियोजनाओं से अयोध्या की यात्रा में फायदा मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रतापगढ़ के बाइपास का भी शिलान्यास होने जा रहा है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की जमकर तारीफ की। कहा कि नितिन गडकरी की डिक्शनरी में ‘ना’ शब्द नहीं है। गडकरी ने पिछले नौ वर्षों के दौरान बुनियादी ढांचे के निर्माण में भारत की एक नई तस्वीर बनाई है। उन्होंने आगे कहा कि आज प्रतापगढ़ में मेडिकल कॉलेज है। किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि प्रतापगढ़ में मेडिकल कॉलेज बनेगा। हमारी सरकार ने सबसे ज्यादा आवास उपलब्ध कराने का काम किया। प्रदेश के ग्रामीण-शहरी क्षेत्रों में 54 लाख पीएम आवास उपलब्ध कराने का कार्य किया गया। आज वैश्विक पटल पर भारत की छवि बदली है।

यह भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी की सेहत में सुधार, अस्पताल से मिला डिस्चार्ज

नितिन गडकरी की तारीफ में मुख्यमंत्री योगी ने कहा…
जी20 देशों के प्रतिनिधि वाराणसी आए हैं। विदेशी मेहमान वाराणसी हवाईअड्डे से चार लेन की इस सड़क को देखकर गदगद हो गए। मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि आज काशी से लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर को फोर लेन कनेक्टिविटी से जोड़ दिया गया है। विदेशी मेहमानों को काशी की गंगा का अद्भुत नजारा देखने को मिला। आज का भारत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दुनिया को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। केंद्रीय मंत्री गडकरी भीषण गर्मी में विकास की नई धारा बहाने आ गए हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश विकास और बेहतर कानून व्यवस्था की मिसाल बना है। राज्य सरकार ने अनैतिक कार्यों पर रोक लगा दी। अगर कानून व्यवस्था बेहतर नहीं होती तो ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में 35 हजार करोड़ का निवेश नहीं मिलता। नगर निकायों में ट्रिपल इंजन के साथ डबल इंजन सरकार मिलकर काम करेगी।

देखें यह वीडियो- संजीव हत्याकांड: घायल बच्ची से मिलने अस्पताल पहुंचे सीएम योगी

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.