रतलाम में ‘सर तन से जुदा’ का नारा लगाने वालों पर होगी एनएसए की कार्रवाई: नरोत्तम मिश्रा

गृहमंत्री ने रतलाम में आतंकी नारे लगाने वालों को दी चेतावनी, कहा 'ये राजस्थान नहीं मध्य प्रदेश है, एनएसए की कार्रवाई होगी'।

225

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) में पुलिस चौकी के सामने प्रदर्शन कर ‘सर तन से जुदा’ के नारे लगाए जाने की घटना को प्रदेश शासन (State Government) ने गंभीरता से लिया है। इस मामले में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने दो-टूक चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसे लोग किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे लोग यह समझ लें कि ये राजस्थान (Rajasthan) नहीं है और न ही यहां कांग्रेस (Congress) की सरकार है। ये मध्य प्रदेश है और ऐसे आतंकी नारे लगाने वालों को चौबीस घंटे में पता चल जाएगा। संभल जाएं, नहीं तो क्या-क्या जुदा हो जाएगा, उनको समझ नहीं आएगा। एफआइआर दर्ज (FIR Registered) कर ली गई है। अपराधी चिह्नित हो गए हैं। जल्द ही वे पुलिस हिरासत (Police Custody) में होंगे और एनएसए (NSA) तक की कार्रवाई (Action) उन पर की जाएगी।

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ आगामी सोमवार 14 अगस्त को महाकाल की सवारी में शामिल होने जा रहे हैं। वह उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना करेंगे। इस पर भी नरोत्तम ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब क्यों, इससे पहले क्यों नहीं गए। महाकाल की सवारी तो आदिकाल से निकल रही है। अभी तक क्यों नहीं गए? वह (कमल नाथ) तो मध्य प्रदेश में लंबे समय से सांसद रहे हैं। लंबे समय तक केंद्रीय मंत्री रहे, मुख्यमंत्री रहे हैं। तब क्यों नहीं गए? अब दरअसल इसलिए जा रहे हैं, क्योंकि इनकी कांग्रेस पर संकट है। कांग्रेस को बचाने के लिए अब छद्म धर्मनिरपेक्षता वाली राजनीति कर चुनावी हिंदू बनने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती।

यह भी पढ़ें- दिल्ली उच्च न्यायालय के इस कदम से न्यूजक्लिक और प्रवीर पुरकायस्थ की बढ़ीं मुश्किलें!

भाजपा सरकार जो कहती है, वो करती है
इंदौर में एक नाबालिग से रेप के आरोपित को सजा सुनाए जाने के मामले पर गृहमंत्री नरोत्तम ने कहा कि इंदौर देहात के हातोद थाने का यह मामला है। सबको मालूम है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जो कहती है, वह करती है। धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम बनाया। पोक्सो एक्ट भी इस मामले में लगाया है। आपके सामने यह जो सजा हुई है, इस सजा में धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम में पांच साल की सजा हुई, लेकिन अन्य धाराओं में 20 साल की पोक्सो एक्ट सहित आरोपी मोहम्मद साबिर को न्यायालय ने दंडित किया है।

पीएम मोदी का कल सागर दौरा
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शनिवार को होने वाले सागर दौरे को लेकर कहा- विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, भारत के गौरव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मध्य प्रदेश की धरा पर पधार रहे हैं। यह हम सबका सौभाग्य है कि वह हमारे बीच में 100 करोड़ की लागत से बन रहे पूज्य संत रविदास जी के मंदिर का भूमिपूजन करेंगे। एक श्रंखला है आप देखें, चाहे वह भगवान श्रीराम के मंदिर की बात हो, काशी विश्वनाथ कारिडोर की बात हो, बाबा महाकाल की बात हो, यह लंबी श्रंखला है। इस श्रंखला में संत रविदासजी के मंदिर की नींव रखी जा रही है। प्रदेश की जनता उनके स्वागत अभिनंदन को आतुर है।

देखें यह वीडियो- भरे सदन में ने CM Yogi दिखाई शिवपाल को जगह

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.