फडणवीस के आश्वासन के बाद OBC federation का अनशन खत्म

हड़ताल पर बैठे ओबीसी महासंघ के आंदोलनकारियों रवींद्र टोंगे, परमानंद जोगी और विजय बाल्की को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पानी पिलाकर हड़ताल खत्म कराई।

392
फाइल फोटो

पिछले 21 दिनों से ओबीसी महासंघ (OBC federation) की चल रही भूख हड़ताल खत्म हो गई है। महाराष्ट्र (Maharashtra) के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने आंदोलनकारियों को पानी पिलाकर हड़ताल (strike) खत्म कराया। महाराष्ट्र की शिंदे सरकार की तरफ से मराठा आरक्षण (maratha reservation) की घोषणा के बाद राज्य में ओबीसी महासंघ को इस बात की चिंता सताने लगी थी कि राज्य सरकार मराठा समुदाय को आरक्षण देने के लिए कहीं ओबीसी समुदाय को मिलने वाले आरक्षण कोटे में कटौती ना कर दे। इसी के मद्देनजर ओबीसी महासंघ मराठा समुदाय को ओबीसी आरक्षण से कोई आरक्षण न दिए जाने की मांग को लेकर पिछले 21 दिनों से भूख हड़ताल पर था।

सह्याद्री गेस्ट हाउस बैठक में बनी सहमति
हड़ताल पर बैठे ओबीसी महासंघ के आंदोलनकारियों रवींद्र टोंगे, परमानंद जोगी और विजय बाल्की को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पानी पिलाकर हड़ताल खत्म कराई। इस दौरान राज्य के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार भी उपस्थित थे। बता दें कि 29 सितंबर को ही सरकार के साथ सह्याद्री गेस्ट हाउस में ओबीसी महासंघ की बैठक में ही यह हड़ताल खत्म करने का निर्णय ले लिया गया था।

यह भी पढ़ें – Asian Game 2023 : सरबजोत-दिव्या ने मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग टीम स्पर्धा में जीता रजत

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.