Lok Sabha Speaker: ओम बिरला ने कांग्रेस के जख्मों पर छिड़का नमक, कहा- आपातकाल देश का काला अध्याय

बुधवार को लोकसभा में आपातकाल को लेकर खूब हंगामा हुआ। लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद ओम बिरला ने अपना संबोधन दिया। ओम बिरला ने अपने संबोधन के दौरान आपातकाल की निंदा की।

97
Photo : Sansad TV

लोकसभा सत्र (Lok Sabha Session) की कार्यवाही (Proceedings) के तीसरे दिन अध्यक्ष पद (Speaker’s Post) के लिए चुनाव हुआ। एक बार फिर ओम बिरला (Om Birla) ने बतौर अध्यक्ष अध्यक्ष की कुर्सी संभाली। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) समेत विपक्षी नेताओं (Opposition Leaders) ने उन्हें बधाई दी। सदन की कार्यवाही के दौरान स्पीकर ओम बिरला ने आपातकाल (Emergency) को लेकर बयान जारी किया है।

सदन की कार्यवाही के दौरान स्पीकर ओम बिरला ने आपातकाल की निंदा की और इसे देश का काला इतिहास बताया। बता दें कि 25 जून को आपातकाल के 50 साल पूरे हुए, जहां भाजपा ने इस दिन को लोकतंत्र के काले दिन के तौर पर मनाया। वहीं, आज सत्र की कार्यवाही के दौरान लोकसभा स्पीकर ने भी आपातकाल की निंदा की।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Session: संसद 140 करोड़ नागरिकों की आकांक्षाओं का केंद्र: प्रधानमंत्री मोदी

आपातकाल देश का काला इतिहास है: ओम बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही के दौरान आपातकाल की निंदा की और इसे इतिहास का काला अध्याय बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने इस दौरान कई ऐसे काम किए हैं। जिन्होंने संविधान की भावनाओं को कुचलने का काम किया है।

दो मिनट का मौन भी रखा गया
लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि आपातकाल ने भारत के कई नागरिकों का जीवन तबाह कर दिया था। कई लोगों की जान चली गई थी। हम ऐसे कर्तव्यनिष्ठ और देशभक्त नागरिकों की याद में दो मिनट का मौन रखते हैं, जिन्होंने आपातकाल के उस काले दौर में कांग्रेस की तानाशाही सरकार के हाथों अपनी जान गंवाई थी।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.