कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (National President Mallikarjun Kharge) ने माना कि केवल उन्हीं मदों के लिए घोषणा की जानी चाहिए जिसके लिए बजटीय प्रावधान (Budgetary Provisions) हैं। कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान पर अब भाजपा (BJP) हमलावर हो गई है। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने जनता को गुमराह करने का काम किया है। उन्हें देश और जनता से माफी (Apology) मांगनी चाहिए।
भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने मान लिया है कि हमें केवल उन्हीं मदों के लिए घोषणा करनी चाहिए जिनके लिए हमारे पास बजटीय प्रावधान और वित्तीय उपलब्धता है। क्या खरगे ने यह पाठ राहुल गांधी को पढ़ाया है? उन्होंने कहा कि राहुल गांधी घोषणाएं करने में माहिर हैं। वे सिर्फ घोषणाएं करते हैं और वोट के लिए जनता को बेवकूफ बनाते हैं और फिर अपने वादे लागू नहीं करते।
यह भी पढ़ें – Bibek Debroy: अर्थशास्त्री बिबेक देबरॉय का निधन, पीएम मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के थे अध्यक्ष
कर्नाटक में कांग्रेस ने पांच गारंटियों की घोषणा की, आज वे मुफ्त बस योजना (शक्ति) की समीक्षा करने की बात कर रहे हैं। हिमाचल और तेलंगाना में भी कांग्रेस की सरकार ने कई घोषणाएं कीं और नतीजा सबके सामने है। कांग्रेस ने सिर्फ जनता से वादे किए और उसे पूरा नहीं किया। महाराष्ट्र और झारखंड में भी इंडी गठबंधन के लोग सिर्फ जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं। झूठे वादे कर रहे हैं और अब तक कांग्रेस अध्यक्ष ही मान रहे हैं कि वादे करने से पहले नेताओं को सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा जो भी वादे करती है उसे पूरा करती है।
उल्लेखनीय है कि खरगे महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कांग्रेस के घोषणा पत्र पर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आप लोगों ने कर्नाटक में पांच गारंटी का वादा किया था। जिसको देखते हुए महाराष्ट्र में भी पांच गारंटी का वादा किया जा रहा है लेकिन आज आपने बताया कि एक गारंटी हम रद्द कर देंगे। राज्य के बजट को ध्यान में रखकर वादे करेंगे तो ठीक रहेगा लेकिन यदि आप बजट पर विचार किए बिना ही गारंटी का वादा करते हैं, ऐसा करने से राज्य दिवालिएपन की ओर जाएगा।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community