केंद्र (Central) की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) के खिलाफ बिहार की राजधानी पटना में एकजुट हो रहे विपक्षी दलों (Opposition Parties) पर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National President JP Nadda) ने ओडिशा से जोरदार हमला बोला। नड्डा ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और शिवसेना (उबाठा) सुप्रीमो उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर एक साथ हमला बोला। राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) को भी आईना दिखाया गया।
ओडिशा के कालाहांडी में आयोजित भाजपा की एक जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी की दादी ने लालू प्रसाद यादव को जेल में डाल दिया था। इंदिरा गांधी ने नीतीश कुमार को पूरे 20 महीने तक जेल में रखा। आज जब मैं पटना की धरती पर राहुल गांधी के स्वागत की तस्वीरें देखता हूं तो याद आता है कि राजनीति में क्या हुआ था? कहाँ से चले और कहाँ पहुँच गये?
यह भी पढ़ें- गोल्फर रणवीर-राहुल ने स्पेशल ओलंपिक विश्व खेल में रचा इतिहास
बेटे ने बंद कर दी शिवसेना की दुकान
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अभी पता चला है कि उद्धव ठाकरे पटना की धरती पर उतरे हैं। उनके पिता ‘हिंदू हृदय सम्राट’ बाला साहेब ठाकरे कहा करते थे कि मैं शिवसेना को कांग्रेस नहीं बनने दूंगा। अगर मुझे कांग्रेस से हाथ मिलाना पड़ा तो मैं अपनी दुकान बंद कर दूंगा।’ भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज बाला साहेब ठाकरे सोच रहे होंगे कि उनकी दुकान किसी और ने नहीं, बल्कि उनके बेटे ने ही बंद की है।
भाजपा को हराने के लिए विपक्ष एकजुट
आपको बता दें कि 2019 विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा की सबसे पुरानी सहयोगी पार्टी शिवसेना ने एनडीए से नाता तोड़ लिया था और कांग्रेस और शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर सरकार बना ली थी। इसके बाद से ही भाजपा और शिवसेना के रिश्तों में लगातार तनाव बना हुआ है। 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए विपक्षी पार्टियां एकजुट हो रही हैं।
देखें यह वीडियो- लोकतंत्र भारत और अमेरिका के DNA में है: पीएम मोदी