CAA: देश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की अधिसूचना जारी हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (B J P) ने इसका स्वागत करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी(Modi’s guarantee) मतलब हर गारंटी पूरी होने की गारंटी है। मोदी सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) की अधिसूचना जारी कर अपनी गारंटी पूरी की(Fulfilled its guarantee by issuing CAA notification) है।
भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा की मोदी सरकार की सराहना
11 मार्च को एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा(BJP leader Manjinder Singh Sirsa) ने कहा, ”मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देता हूं। लंबे समय से हमारी मांग थी कि देश में सीएए लागू होना चाहिए। हमारे जो भाई-बहन अफगानिस्तान, पाकिस्तान या बांग्लादेश से आए हैं, जिन्हें उनके धर्म के कारण वहां प्रताड़ित किया गया और उन्हें अपना धर्म छोड़ने के लिए मजबूर किया गया। उन्हें भारत की नागरिकता दी जानी चाहिए। उन लोगों ने देश छोड़ दिया लेकिन अपना धर्म नहीं छोड़ा, ऐसे लोगों को भारत की नागरिकता दी जानी चाहिए।”
MIRV: मिशन दिव्यास्त्र के लिए पीएम ने डीआरडीओ वैज्ञानिकों को सराहा, कही ये बात
2016 में पेश कियागया नागरिकता संशोधन विधेयक
उल्लेखनीय है कि भारतीय नागरिकता कानून(सीएए) 1955 में बदलाव के लिए नागरिकता संशोधन विधेयक 2016 में संसद में पेश किया गया। 10 दिसंबर 2019 लोकसभा में और अगले दिन राज्य सभा में पास हुआ। 12 दिसंबर 2019 को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलते ही सीएए कानून बना। 11 मार्च 2024 को केन्द्र सरकार ने सीएए की अधिसूचना जारी की।