One Nation, One Election: ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की सिफारिश (recommendation of One Nation, One Election) को लागू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, 12 राज्यसभा सदस्यों (12 Rajya Sabha members) को संयुक्त संसदीय समिति (Joint Parliamentary Committee) (जेपीसी) में नियुक्त किया गया है।
इस समिति को पूरे भारत में लोकसभा, राज्यसभा और स्थानीय निकायों के चुनाव एक साथ कराने की व्यवहार्यता और निहितार्थों का अध्ययन और जांच करने का काम सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें- Mumbai Sea Boat Accident: नाव दुर्घटना में 14 लोगों की मौत, स्थिति का जायजा लेने मुंबई आएंगे नौसेना प्रमुख
कौन हैं 12 राज्यसभा सांसद
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सुझाव दिया कि संबंधित विधेयक को जेपीसी को भेजा जाना चाहिए। विस्तारित समिति में अब 39 सदस्य हैं- 27 लोकसभा से और 12 राज्यसभा से।
समिति में प्रमुख राज्यसभा सांसद
- घनश्याम तिवारी (BJP)
- भुवनेश्वर कलिता (BJP)
- के लक्ष्मण (BJP)
- कविता पाटीदार (BJP)
- संजय कुमार झा JD(U)
- रणदीप सिंह सुरजेवाला (Congress)
- मुकुल बालकृष्ण वासनिक (Congress)
- साकेत गोखले (TMC)
- पी.एस. विल्सन (DMK)
- संजय सिंह (AAP)
- मानस रंजन मंगराज (BJD)
- वी.एस. विजयसाई रेड्डी (YSRCP)
यह भी पढ़ें- Parliament scuffle: राहुल गांधी पर FIR; दिल्ली पुलिस ने क्राइम ब्रांच को सौंपी जांच, आगे क्या होगा?
नवनिर्वाचित सदस्य भी शामिल
समिति के लोकसभा सदस्यों के नाम इस सप्ताह के शुरू में घोषित किए गए थे, जिनमें नवीनतम सदस्य भाजपा सांसद बैजयंत पांडा और संजय जायसवाल, समाजवादी पार्टी के छोटेलाल, शिवसेना (यूबीटी) के अनिल देसाई, लोक जनशक्ति पार्टी की शांभवी और सीपीआई (एम) के के. राधाकृष्णन शामिल हैं।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community