BJP सांसद सुशील मोदी ने विपक्ष को बताया भ्रष्टचारियों का कुनबा, लगाए ये आरोप

भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि विपक्षी दल केवल इसलिए एक लोकप्रिय प्रधानमंत्री को "नरेटी पकड़ कर" गद्दी से उतारना चाहते हैं क्योंकि वह कालेधन, बेनामी सम्पत्ति और राजनीतिक लोगों के भ्रष्टाचार पर लगातार चोट कर रहा है।

249

राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जिस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 80 प्रतिशत लोग पसंद करते हैं और जिनके नेतृत्व में भारत विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था बनकर जी-20 की अगुवाई कर रहा है, उन्हें अपदस्थ कर देश को राजनीतिक अस्थिरता के हवाले करने के सिवा विपक्षी दलों के पास कोई सकारात्मक मुद्दा नहीं है।

विपक्ष पर साधा निशाना
मोदी ने 1 सितंबर को प्रेस को जारी बयान में कहा कि कांग्रेस, राजद, जदयू समेत जो भी दल साथ खड़े होने की कोशिश में पटना से मुम्बई तक हाई प्रोफाइल बैठकें कर रहे हैं, वे सब भ्रष्ट और वंशवादी कुनबे को बचाने के लिए व्याकुल हैं लेकिन बातें संविधान और लोकतंत्र बचाने की करते हैं। उन्होंने कहा कि मुम्बई बैठक में विपक्ष न तो एक लोगो (प्रतीक चिह्न) पर सहमति बना पाया और न ही नीतीश कुमार संयोजक बन पाए। एकजुटता की मुहिम “नौ दिन चले अढाई कोस” का मुहावरा चरितार्थ कर रही है।

कर्नाटक उच्च न्यायालय: देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना को झटका, गई लोकसभा की सदस्यता! ये है वजह

विपक्ष की फट रहा है सीना
भाजपा नेता ने कहा कि विपक्षी दल केवल इसलिए एक लोकप्रिय प्रधानमंत्री को “नरेटी पकड़ कर” गद्दी से उतारना चाहते हैं कि वह शख्स एक तरफ कालेधन, बेनामी सम्पत्ति और राजनीतिक लोगों के भ्रष्टाचार पर लगातार चोट कर रहा है और दूसरी तरफ 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन, 50 करोड़ गरीबों को जनधन खाता, 15 करोड़ गरीब महिलाओं को उज्ज्वला गैस जैसी सुविधाएं देकर उनकी गरीबी दूर कर रहा है। विपक्ष से यह देखा नहीं जा रहा है कि लालू परिवार की 100 करोड़ की सम्पत्ति कैसे जब्त हो गई और तीन करोड़ गरीबों को पक्के मकान कैसे मिल गए? इससे इनकी छाती फट रही है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.