Delhi: केजरीवाल के सुंदरकांड पाठ पर ओवैसी ने कसा तंज, जानें कहा क्या

आम आदमी पार्टी अपने सभी विधानसभा में 16 जनवरी से सुंदरकांड पाठ का आयोजन करेगी। इसके साथ यह भी कहा, कि हर महीने के पहले मंगलवार को यह सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा।

223

22 जनवरी को होने वाले श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देश में राममय माहौल के बीच दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) राजधानी दिल्ली (Delhi) में कई जगहों पर सुंदरकांड पाठ (Sunderkand Path) कराएंगे। केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के इस फ़ैसले पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने केजरीवाल पर तंज कसा है।

आरएसएस का छोटा रिचार्ज
ओवैसी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया, ‘RSS के छोटे रिचार्ज ने फैसला किया है कि दिल्ली के हर विधानसभा क्षेत्र में हर महीने के पहले मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। ये फ़ैसला 22 जनवरी के उद्घाटन की वजह से लिया गया। आपको याद दिला दूं के इन लोगों ने बिल्किस बानो के मसले पर चुप्पी बनाई रखी थी और कहा था कि वो सिर्फ़ शिक्षा और सेहत जैसे मसलों पर बात करना चाहते हैं। क्या सुंदरकांड पाठ शिक्षा है या सेहत? असल बात तो यही है के इन्हें इंसाफ़ से परहेज़ है। संघ के एजेंडे का पूरा साथ दे रहे हैं।’

हर महीने के पहले मंगलवार को यह सुंदरकांड का पाठ
गौरतलब हो कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और केजरीवाल सरकार में मंत्री सौरभ भरद्वाज ने 15 जनवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ख़ास घोषणा की कि आम आदमी पार्टी अपने सभी विधानसभा में 16 जनवरी से सुंदरकांड पाठ का आयोजन करेगी। इसके साथ यह भी कहा, कि हर महीने के पहले मंगलवार को यह सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने एक नया संगठन बनाया है, जिसके तहत सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत 16 जनवरी को अरविंद केजरीवाल खुद अपने पत्नी समेत रोहिणी इलाके में आयोजित सुन्दरकाण्ड पाठ में हिस्सा लेंगे।

दिल्ली के मुखायमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी सुचना देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा,” सबकी सुख शांति और तरक़्क़ी के लिए कल आम आदमी पार्टी दिल्ली में कई जगह सुंदरकांड का पाठ करवा रही है। मैं अपनी धर्मपत्नी के साथ 3 बजे रोहिणी के मंदिर में सभी भक्तजनों के साथ सुंदरकांड पाठ करूँगा।”

यह भी पढ़ें – Pran-Pratishtha Utsav: 22 जनवरी को नहीं जा पा रहे अयोध्या, तो हर क्षण का साक्षी बनने का ये हैं विकल्प

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.