Pakistan: रावलपिंडी (Rawalpindi) के आयुक्त लियाकत अली चट्ठा (Liaquat Ali Chattha) की तरफ से लगाए गए चुनावी धांधली (electoral rigging) के आरोपों की जांच के लिए पाकिस्तान चुनाव आयोग (Pakistan Election Commission) (ईसीपी) ने उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है। चुनावी प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न आलाधिकारियों का बयान दर्ज कर यह कमेटी तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट देगी।
रावलपिंडी के आयुक्त लियाकत अली चट्ठा द्वारा लगाए गए चुनावी धांधली के आरोपों की जांच के लिए गठित उच्चस्तरीय समिति में सचिव, विशेष सचिव और अतिरिक्त महानिदेशक (कानून) सहित चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। कमेटी रिटर्निंग अधिकारियों और जिला रिटर्निंग अधिकारियों के बयान दर्ज करेगी और तीन दिनों के भीतर आयोग को रिपोर्ट पेश करेगी। पिंडी आयुक्त के खिलाफ ईसीपी की अवमानना सहित कोई कानूनी कार्रवाई की जाएगी या नहीं, इस पर निर्णय रिपोर्ट के निष्कर्षों का विश्लेषण करने के बाद किया जाएगा।
The senior officer, while expressing regret for “facilitating” the rigging of election results, asked to be punished while also holding the respective heads of the judiciary and ECP responsible for “the theft of the people’s mandate”.https://t.co/KHE8Plx5LF
— Dawn.com (@dawn_com) February 18, 2024
लियाकत अली चट्ठा ने दिया इस्तीफा
ईसीपी की तरफ से कमेटी के गठन की घोषणा 17 फरवरी (शनिवार) को हुए उस घटनाक्रम के बाद की गई है जब चट्ठा ने मुख्य चुनाव आयुक्त और मुख्य न्यायाधीश पर चुनावी गड़बड़ियों में शामिल होने का सनसनीखेज आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। चट्ठा का दावा था कि जीत रहे पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवारों को हराया गया।
Rajkot Test: यशस्वी जयसवाल के विस्पोटक बल्लेबाजी से भारत को रहत, एक सीरीज में जड़ा दूसरा दोहरा शतक
एक सप्ताह में नहीं हो पाया सरकार गठन
पाकिस्तान में आम चुनाव के नतीजे आए एक सप्ताह से अधिक का समय गुजर चुका है लेकिन अबतक सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। पाकिस्तान में 8 फरवरी को चुनाव हुए थे और इसी दिन मतों की गिनती शुरू हो चुकी थी जो अगले दो दिनों तक जारी रही। पीटीआई ने आम चुनाव में धांधली और जनादेश की चोरी का आरोप लगा रही है।