पाकिस्तान: इमरान खान की पत्नी की सहेली फराह ने कैसे कमाए अरबों रुपए? जांच के आदेश

इमरान की पत्नी बुशरा की सहेली फराह खान के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों में जांच के आदेश दिए गए हैं। इसमें इमराव खान के भी फंसने की पूरी संभावना है।

119

पाकिस्तान में प्रधानमंत्री पद से हटाने के बाद भी इमरान खान पर छाए मुसीबतों के बादल छंटने का नाम नहीं ले रहे। अब इमरान की पत्नी बुशरा की सहेली फराह खान के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों में जांच के आदेश दे दिए गए हैं। आरोप है कि फराह ने इमरान की करीबी का फायदा उठाकर अरबों रुपये कमाए हैं।

फराह खान के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच
इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी की करीबी सहेली फराह खान के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच के आदेश लाहौर स्थित भ्रष्टाचार विरोधी निगरानी संस्था के महानिदेशक को दिए गए हैं। वैसे, पाकिस्तान में सरकार बदलने के बाद फराह खान के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की उम्मीद पहले से थी। ऐसे में फराह के पति अहसन जमील गुज्जर अमेरिका चले गए थे और फराह स्वयं तीन अप्रैल को दुबई पहुंच गयी थीं।

ये भी पढ़ें – बंगालः ममता सरकार की वर्षगांठ पर भाजपा की शक्ति प्रदर्शन की तैयारी! जानिये, पार्टी के कौन-कौन नेता होंगे शामिल

मरियम नवाज का आरोप
विपक्ष का आरोप है कि फराह ने अधिकारियों की मनपसंद पदों पर नियुक्ति कराकर 600 करोड़ रुपये वसूले हैं। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी व पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (पीएमएल-एन) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज का आरोप है कि फराह का पूरा भ्रष्टाचार तंत्र तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान व उनकी पत्नी बुशरा की शह पर चल रहा था।

इमरान के पुराने दोस्त अलीम खान का भी आरोप
हाल ही में हटाए गए पंजाब के गवर्नर चौधरी सरवर और इमरान के पुराने दोस्त अलीम खान का भी आरोप है कि फराह ने पंजाब में पूर्व मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार के माध्यम से अधिकारियों की मनमाफिक नियुक्तियां कराकर अरबों रुपये कमाए हैं। अब जांच के बाद कई और लोग इस मामले की चपेट में आ सकते हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.