Lok Sabha Election 2024: शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए उतावला है पाकिस्तान, कांग्रेस पर PM Modi ने कसा तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आलोचना की कि पाकिस्तान शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने की जल्दी में है।

378

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इस समय लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के मद्देनजर देशभर में चुनावी सभाएं (Election Rallies) कर रहे हैं। इस समय वे गुजरात (Gujarat) में हैं और उनकी जनसभा आणंद में हुई। इस चुनावी सभा में पीएम मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधा। उन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) का नाम लेकर कांग्रेस को घेरने की कोशिश की। उन्होंने तंज कसा कि ‘पाकिस्तान किसी शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने की जल्दी में है।’ इस बार उन्होंने कांग्रेस (Congress) पर फिर आरोप लगाया है कि, ‘कांग्रेस मुसलमानों को धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहती है।’

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस इधर मर रही है और पाकिस्तान उधर रो रहा है। पाकिस्तानी नेता कांग्रेस के लिए दुआएं मांग रहे हैं। पाकिस्तान शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने की जल्दी में है। आपने देखा होगा पाकिस्तान और कांग्रेस की साझेदारी अब पूरी तरह से उजागर हो चुकी है। देश के दुश्मन आज भारत में मजबूत सरकार नहीं, कमजोर सरकार चाहते हैं।’

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: EC ने कर्नाटक के कांग्रेस विधायक को जारी किया नोटिस, जानें क्या है मामला

‘कांग्रेस संविधान बदलकर मुसलमानों को धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहती है’, पीएम मोदी ने एक बार फिर गुजरात की एक सभा में आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि मुस्लिम वोट बैंक पर अन्य दलों के दावों के बाद कांग्रेस को ऐसा करने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी से तीन चुनौतियां लिखकर देने को कहा।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और पूरे इकोसिस्टम के लिए तीन चुनौतियां हैं। पहली चुनौती है, ‘कांग्रेस देश को लिखित गारंटी दे कि वह संविधान में बदलाव करके मुसलमानों को धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देगी। देश को बांटकर काम नहीं चलेगा।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस को दूसरी चुनौती दी है कि कांग्रेस एससी-एसटी और ओबीसी के आरक्षण के आड़े नहीं आएगी। यह देश को लिखित रूप में दिया जाना चाहिए।’

तीसरी चुनौती है, ‘कांग्रेस देश को पत्र लिखकर भरोसा दिलाए कि जिन राज्यों में कांग्रेस और उसके सहयोगी सत्ता में हैं, वे कभी भी वोट बैंक की गंदी राजनीति नहीं करेंगे। वे ओबीसी कोटा कम करके मुसलमानों को आरक्षण नहीं देंगे।’

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.