भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नुपुर शर्मा को निलंबित कर दिया गया, उनके साथ ही दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता नवीन जिंदल की सदस्यता भी समाप्त कर दी गई। हिंदू देवी देवताओं के अस्तित्व को लेकर विरोधाभासी, अपमानजनक बयान देनेवालों को उत्तर देते हुए जो बातें नुपुर शर्मा ने कहीं, उसकी जांच इस्लाम की किताबों से की जा सकती है। परंतु, इसे मुद्दा बनाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चाल चली गई, जिसकी टूलकिट पाकिस्तान परस्त संगठनों ने तैयार की थी। इस टूलकिट के अंतर्गत भारत के विरुद्ध दुष्प्रचार करने में अमेरिका का उपयोग बड़े स्तर पर किया जा रहा है।
पाकिस्तानी टूलकिट, अमेरिका बना मंच
पाकिस्तान ने भारत के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लॉबिंग करने के लिए लॉबिंग ग्रुप को ठेका दिया था। जिसमें से एक था कश्मीर ऐक्शन नेटवर्क (केएएन), यह संगठन अमेरिका से संचालित विभिन्न संगठनों के साथ भारत विरोधी गतिविधियों में लगा हुआ है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के विरुद्ध बड़े स्तर पर गलत जानकारियां वैश्विक रूप फैलाई जा रही हैं। कश्मीर को लेकर गलत जानकारियां कश्मीर ऐक्शन नेटवर्क का प्रमुख एजेंडा है, जिसमें वह विभिन्न लोगों के माध्यम से झूठी खबरें फैला रहा है।
Must-read by @cjwerleman: https://t.co/ZwnxFc5dwy
— Kashmir Action Network (@KAN_Kashmir) March 15, 2022
इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल (आईएएमसी) नामक अमेरिका से संचालित होनेवाला संगठन भारत के विरुद्ध तेजी से कार्य कर रहा है। इस संगठन का पाकिस्तान से सीधा संबंध है, इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों को धन उपलब्ध कराने में इसका नाम आता रहा है। मोदी सरकार के विरुद्ध यह अतंरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रहा है और नुपुर शर्मा के बयान को इस्लामी राष्ट्रों के बीच गलत रूप से प्रस्तुत करने में इसका प्रमुख स्थान रहा है।
This week's #IndiaGenocideNews covers the senior BJP leader @NupurSharmaBJP's blasphemous remarks against #ProphetMuhammad, the targeting of mosques by the Hindu rightwing in Karnataka, and VHP's weapon rally in Kerala, among eight other top stories. pic.twitter.com/SjQV2rNZ29
— Indian American Muslim Council (@IAMCouncil) June 7, 2022
अमेरिका से संचालित एक और संस्था जिसका नाम कायर (सीएआईआर) है, वह लिखती है कि, अमेरिका में मुस्लिम अधिकारों के लिए वह कार्य करती है, लेकिन उसके दुष्प्रचार में पाकिस्तान समर्थन और भारत सरकार का विरोध ही दिखता है। नुपुर शर्मा के विरुद्ध चले टूलकिट कैंपेन का यह संगठन भी हिस्सा है।
When Muslim nations, businesses & activists condemned India's far-right, Nazi-inspired #BJP officials for denigrating Islam & Prophet Muhammad (PBUH), the Muslim world showed that we can make a difference if we unite on our principles & deliver a unified message. 1/7
A thread 🧵
— CAIR National (@CAIRNational) June 6, 2022
ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन का हिंदू द्वेष और भारत के विरुद्ध प्रचार का लंबा इतिहास है। इसमें पाकिस्तान, तुर्की, कतर जैसे देश जिनका भारत के प्रति द्वेष सर्वविदित है। ओआईसी में विश्व के 57 इस्लामी देश शामिल हैं।
🚨Don’t be fooled by what the Modi regime does and says next to appease Muslim majority countries.
The BJP spokesperson who insulted the Prophet Muhammad says Modi has offered her his “full support.” pic.twitter.com/RK5NcujqPE
— CJ Werleman (@cjwerleman) June 7, 2022
सी.जे वेर्लेमैन नामक पत्रकार भारत विरोधी गतिविधियों में लंबे काल से लगा रहा है। इस्लाम को लेकर अनायास के आरोप लगानेवाले ट्वीट भेजना उसका कार्य है।
Al-Qaeda issues a statement and threatens suicide attacks in India over Prophet Muhammad’s (PBUH) insulting remarks: pic.twitter.com/0gGCCfeUs5
— Ahmer Khan (@ahmermkhan) June 7, 2022
नुपुर शर्मा के प्रकरण में वेर्लेमैन ने एक ट्वीट को रिट्वीट किया है, जिसमें अल कायदा के उस पत्र को ट्वीट में साझा किया है, जिसमें भारत में आत्मघाती हमले की चेतावनी दी गई है।
प्रधानमंत्री मोदी के विरुद्ध भी षड्यंत्र
पाकिस्तान के ट्रोलर्स के निशाने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोशल मीडिया एकाउंट भी रहा है। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री के ट्वीट को बड़े स्तर पर नकारात्मक कमेंट किया जा रहा था, जब इसकी जांच हुई तो पता चला कि, यह सब पाकिस्तान से संचालित हो रहा है। जिसके तार पाकिस्तान के अलावा गल्फ देशों से जुड़े हुए हैं।