Farmers Protest: जानिये, किसानों के दिल्ली कूच पर करमन-अलीगढ़ बॉर्डर पर प्रशासन की कैसी है तैयारी

किसानों के दिल्ली की ओर रवाना होने के मद्देनजर पलवल में करमन-अलीगढ़ बॉर्डर सील कर भारी फोर्स तैनात किए गए हैं।

177

Farmers Protest: Haryana के पलवल में किसानों के दिल्ली कूच(farmers march to delhi) को लेकर जिला पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट(District Police Administration High Alert) हो गया है। जिले से लगती उत्तरप्रदेश व राजस्थान(Uttar Pradesh and Rajasthan) की सीमाओं से आने वाले मार्गों पर 12 फरवरी की रात से नाकेबंदी(Blockade from the night of 12th February) कर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात(Police forces deployed in large numbers) कर दी है। एसपी डॉ.अंशु सिंगला ने जिले में किसी भी प्रकार की हिंसा को देखते हुए फोर्स बॉर्डरों के अलावा विभिन्न मार्गों पर तैनात किया गया है।

किसी भी घटना से निपटने के लिए पुलिस को निर्देश
जिला पुलिस अधिक्षक स्वयं पुलिस लाइन पहुंची और किसी भी घटना से निपटने के लिए पुलिस टीम को निर्देश देते हुए दिखाई दीं। इसके अलावा जिले के हथीन व होडल में सोमवार रात पुलिस ने फ्लैग मार्च भी निकाल कर लोगों को अपना बल दिखाया। बिना चेकिंग वाहनों को आगे जाने की अनुमति नहीं दी। 13 फरवरी की सुबह से ही जिले की पुलिस राष्ट्रीय राजमार्ग-19, केएमपी- वे व केजीपी एक्सप्रेस-वे से गुजरने वाले वाहनों की जांच में जुटी है। पुलिस किसी भी वाहन को बिना जांच के दिल्ली की तरफ नहीं जाने दे रही है। दिल्ली की तरफ जाने वाले मार्गों पर जिले में डीएसपी रैंक के अधिकारियों से लेकर इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, एएसआई, हवलदार व सिपाही काफी संख्या में मौजूद हैं।

Kolkata: संदेशखाली में जांच के लिए पहुंची दो महिला आईपीएस, स्थानीय महिलाओं ने सुनाया अपना दुख

धारा 144 लागू
समय-समय पर अधिकारी अपनी टीमों को मार्गों पर एकत्रित कर अलर्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन सुबह से पुलिस नाकों पर कोई किसान ट्रैक्टर लेकर नहीं पहुंचा, क्योंकि जिला पलवल के किसान संगठन पहले ही दिल्ली कूच को लेकर अपना रुख बता चुके हैं कि यह दिल्ली कूच का नारा दूसरे संगठनों का है, उनका नहीं। संयुक्त किसान मोर्चा के नेता मास्टर महेंद्र सिंह चौहान ने 13 फरवरी को जानकारी देते हुए बताया कि संगठन के सभी किसान नेताओं व किसानों से घरों पर ही रहने के लिए कहा है, क्योंकि उनका संगठन दिल्ली कूच में हिस्सा नहीं ले रहा है। वहीं डीसी नेहा सिंह की ओर से जिले में धारा-144 लगा नियुक्त किए हुए ड्यूटी मजिस्ट्रेट सुबह से ही अपनी-अपनी ड्यूटी पर दिखाई दिए।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.