भाजपा की वरिष्ठ नेता पंकजा मुंडे ने कांग्रेस में जाने की राजनीतिक अटकलबाजियों पर विराम लगाते हुए यह स्पष्ट कर दिया है कि वे भाजपा में ही रहेंगी। पंकजा मुंडे ने कहा कि वह पिछले दो दशकों से भाजपा के साथ हैं और आगे भी उसके साथ काम करती रहेंगी। मुंडे ने कहा कि मैं विचारधारा के आधार पर ही कुछ भी करूंगी। 2019 से जो हमारे संबंध में चर्चा चल रही है, उससे मैं थक गई हूं। मैं आज थोड़ा ब्रेक ले रही हूं।
पंकजा मुंडे ने कहा कि कुछ लोग मेरा राजनीतिक करियर खत्म करने की कोशिश में हैं। मैं अपने राजनीतिक सफर में कभी भी सोनिया गांधी या राहुल गांधी से नहीं मिली हूं। फिर भी ये अफवाह फैलाई जा रही है कि मैं कांग्रेस में जा रही हूं। दूसरी तरफ महाराष्ट्र भाजपा के अहम नेता देवेंद्र फडणवीस ने पंकजा मुंडे को राष्ट्रीय नेता बताते हुए कहा है कि पार्टी के राष्ट्रीय नेता उनसे बात करेंगे। पंकजा मुंडे भाजपा की हैं और रहेंगी भी। गौरतलब हो कि दिवंगत केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे के चचेरे भाई धनंजय मुंडे के अजित पवार गुट के साथ भाजपा-शिवसेना सरकार में शामिल होने के बाद पंकजा मुंडे के कांग्रेस में जाने की अपुष्ट बातें होने लगी थी।
यह भी पढ़ें – आखिर लड़कियां ही कब तक होती रहेंगी शिकार
Join Our WhatsApp Community