Parliament: संसद (Parliament) के बजट सत्र (Budget Session) के अंतिम दिन 4 अप्रैल (शुक्रवार) को लोकसभा (Lok Sabha) की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। सत्र के दौरान 10 सरकारी विधेयक पुनर्स्थापित किए गए तथा वक्फ संशोधन विधेयक (Wakf Amendment Bill) सहित कुल 16 विधेयक पारित किए गए।
लोकसभा में आज सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही देर बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कार्यवाही स्थगित कर दी। सोनिया गांधी की सरकार की आलोचना करने वाली टिप्पणियों लेकर पर सत्ता पक्ष के विरोध के बीच यह फैसला लिया गया।
हम 18वीं लोकसभा के चौथे सत्र की समाप्ति की ओर बढ़ रहे हैं। यह सत्र 31 जनवरी, 2025 को आयोजित किया गया था। इस दौरान कुल 26 बैठकें हुईं और संसदीय उत्पादकता 118% से अधिक रही : लोकसभा स्पीकर @ombirlakota
लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है।@LokSabhaSectt pic.twitter.com/5R0UHiJtMe
— SansadTV (@sansad_tv) April 4, 2025
यह भी पढ़ें- Supreme Court: सर्वोच्च न्यायालय का बड़ा फैसला, दिल्ली-NCR में एक साल तक पटाखे फोड़ने पर रोक
118 प्रतिशत उत्पादकता
दोपहर 12 बजे सत्र के फिर से शुरू होने के बाद विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी की। शोरगुल के बीच बिरला ने इस सत्र में संसदीय चर्चा में आए प्रमुख निर्णयों की घोषणा की और सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी। 18वीं लोकसभा के चौथे सत्र के समापन पर स्पीकर बिरला ने कहा कि अब हम 18वीं लोकसभा के चौथे सत्र की समाप्ति की ओर आ गए हैं। यह सत्र 31 जनवरी को आरंभ हुआ था। इस सत्र में हमने 26 बैठकें की तथा कुल उत्पादकता लगभग 118 प्रतिशत रहीं।
यह भी पढ़ें- PM Modi Thailand Visit: बैंकॉक में पीएम मोदी से मिले मोहम्मद यूनुस, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा?
16 विधेयक पारित
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा पर 173 सदस्यों ने भागीदारी की, इसी प्रकार केन्द्रीय बजट पर चर्चा में 169 सदस्यों ने भाग लिया। सत्र के दौरान 10 सरकारी विधेयक पुनर्स्थापित किए गए तथा वक्फ संशोधन विधेयक सहित कुल 16 विधेयक पारित किए गए। 3 अप्रैल को शून्यकाल में 202 सदस्यों ने लोक महत्व के विषय सदन में उठाए, जो अभी तक किसी भी लोकसभा के लिए एक दिन में शून्य काल के दौरान उठाए जाने वाले विषयों का रिकॉर्ड है। बिरला ने सभा की कार्यवाही को पूरा करने में सभापति तालिका में शामिल साथियों, प्रधानमंत्री, संसदीय कार्य मंत्रियों, नेता प्रतिपक्ष, विभिन्न दलों के नेताओं और सदस्यों, लोकसभा सचिवालय के महासचिव और सचिवालय के अधिकारियों तथा कर्मचारियों एवं सम्बद्ध एजेंसियों का धन्यवाद किया।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community