सुप्रीम कोर्ट से मानहानि मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक के फैसले के चार दिन बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल कर दी गई है। इस बाबत जानकारी लोकसभा सचिवालय ने जारी की है।
गुजरात की कोर्ट ने इसी साल मार्च महीने में 2019 की एक चुनावी सभा में मोदी सरनेम के बारे में दिए गए एक बयान को लेकर राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद लोकसभा सचिवालय ने अगले ही दिन राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने के संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। राहुल गांधी केरल के वायनाड संसदीय क्षेत्र से लोकसभा पहुंचे थे।
गौरतलब हो कि राहुल गांधी की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने 4 जुलाई को निचली अदालत के सजा के आदेश पर रोक लगा दी थी। ये रोक सूरत सेशन कोर्ट से दोषसिद्धि पर फैसला आने तक जारी रहेगी, जहां राहुल गांधी ने कनविक्शन के खिलाफ अपील दायर कर रखी है।
यह भी पढ़ें – भगवान महाकालेश्वर आज पांच स्वरूपों में देंगे दर्शन, निकलेगी सवारी
Join Our WhatsApp Community