जासूसी के प्रकरण से संसद का पहला दिन प्रभावित रहा। विपक्ष ने इजरायली कंपनी एनएसओ द्वारा निर्मित स्पाइवेयर पेगासस से दो मंत्री, विपक्ष के नेता, पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ताओं की जासूसी कराने के सनसनीखेज दावे पर सरकार को घेरा तो सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उत्तर दिया कि वर्षाकालीन सत्र के एक दिन पहले इस दावे का सामने आना कोई संयोग नहीं है। यानी सरकार को लगता है कि इस रिपोर्ट के पीछे दाल में कुछ काला है।
पेगासस स्पाईवेयर के माध्यम से फोन टैपिंग कराने के प्रकरण के सामने आने के बाद विपक्ष हमलावर है। इसकी भेंट संसद का पहला दिन चढ़ गया। इस दिन होना ये था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दूसरे कार्यकाल के पहले मंत्रिमंडल विस्तार के बाद नए मंत्रियों के साथ सदन में हिस्सा लेकर कार्यवाही को आगे बढ़ाते। परंतु, एक दिन पहले ही पेगासस जासूसी के आरोप से विपक्ष तिलमिलाया हुआ था। जिसके कारण कार्यवाही प्रभावित रही। राहुल गांधी के फोन टैपिंग के मुद्दे पर कांग्रेस ने गृह मंत्री का त्यागपत्र मांग लिया।
ये भी पढ़ें – मानसून सत्रः पीएम का विपक्ष से तीखा से तीखा सवाल पूछने का आग्रह, लेकिन रख दी ये शर्त
Why was this Pegasus story brought just before the monsoon session?
Was it a pre-planned strategy by some people to bring it before the monsoon session? pic.twitter.com/WWfk8tpn8b— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) July 19, 2021
सरकार का उत्तर
केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, मैं खुफिया जासूसी सॉफ्टवेयर पेगासस द्वारा कुछ लोगों के फोन डेटा से समझौता करने मामले में बयान देने के लिए खड़ा हुआ हूं। एक बहुत सनसनीखेज कहानी वेब पोर्टल ने छापी है पिछली रात। इस कहानी के आधार पर बहुत से आरोप लग रह हैं। यह रिपोर्ट संसद के वर्षाकालीन सत्र की शुरुआत के एक दिन पहले सामने आई है। यह कोई संयोग नहीं है। उस रिपोर्ट में कोई तथ्यपरकता नहीं है और प्राथमिक रूप से सर्वोच्च न्यायालय समेत सभी ने स्पष्ट रूप से उसे नकार दिया है। 18 जुलाई, 2021 की रिपोर्ट एक प्रयत्न है भारत के लोकतंत्र और उसकी मजबूत संस्थाओं को मलिन करने का।
Join Our WhatsApp CommunityPegasus report says that there is a consortium that has got access to a leaked database of 50k phone numbers.
However, the report says that presence of a number does not reveal whether a device was infected or subjected to an attempted hack: IT Min Shri @AshwiniVaishnaw in LS pic.twitter.com/YGSEcK8H7j
— BJP (@BJP4India) July 19, 2021