Parliament Winter Session: हंगामे के बीच राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, सिर्फ ‘इतने’ प्रतिशत हुआ काम

उसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू होने पर 'एक राष्ट्र एक चुनाव' के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के लिए राज्यसभा के 12 सांसद को नामित किया गया।

149

Parliament Winter Session: राहुल गांधी और सांसदों के बीच हुई धक्का मुक्की (scuffle between Rahul Gandhi and MPs) के मुद्दे को लेकर हंगामे के बीच शुक्रवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) अनिश्चितकाल के लिए स्थगित (adjourned indefinitely) कर दी गई। 20 दिसंबर (शुक्रवार) को सुबह सदन की कार्यवाही (proceedings of the House) शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा (opposition created ruckus) शुरू कर दिया।

सभापति जगदीप धनखड़ ने पहले सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित की। उसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू होने पर ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के लिए राज्यसभा के 12 सांसद को नामित किया गया।

यह भी पढ़ें- Vijay Hazare Trophy: रोहित शर्मा के NCA को दिया अल्टीमेटम, बंगाल ने उठाया यह कदम

27 सदस्य जेपीसी
इनमें सांसद घनश्‍याम तिवाड़ी, भुवनेश्‍वर कलिता, के. लक्ष्‍मण, कविता पाटीदार, संजय कुमार झा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल बालकृष्‍ण वासनिक, साकेत गोखले, पी. विल्सन, संजय सिंह, मानस रंजन मंगराज और वी. विजयसाई रेड्डी शामिल हैं। इस सप्ताह के शुरुआत में लोकसभा से 27 सदस्यों को जेपीसी के लिए नामित किया गया था।

यह भी पढ़ें- UP Politics: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर साधा निशाना, कहा- 2047 तक सपाई सत्ता का स्वाद नहीं चख पाएगी

सत्र की उत्पादकता मात्र 40.03 प्रतिशत
शुक्रवार को सभापति जगदीप धनखड़ ने सभा के शीतकालीन सत्र में अपने समापन भाषण में कहा कि संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर इस सत्र का समापन करते हुए हमें गंभीर चिंतन का क्षण देखना पड़ रहा है। ऐतिहासिक संविधान सदन में संविधान दिवस मनाने का उद्देश्य लोकतांत्रिक मूल्यों की पुष्टि करना था लेकिन इस सदन में हुए कार्य एक अलग कहानी बयां करते हैं। उन्होंने कहा कि इस सत्र की उत्पादकता मात्र 40.03 प्रतिशत है, जिसमें केवल 43 घंटे और 27 मिनट ही प्रभावी कामकाज हुआ।

यह भी पढ़ें- Parliament: लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, एक देश-एक चुनाव विधेयक जेपीसी को भेजा गया

तेल क्षेत्र संशोधन विधेयक और बॉयलर्स विधेयक 2024 पारित
उन्होंने कहा कि सांसदों के रूप में हम भारत के लोगों से कड़ी आलोचना का सामना कर रहे हैं। संसद की कार्यवाही में लगातार व्यवधान हमारे लोकतांत्रिक संस्थानों में जनता के विश्वास को लगातार कम कर रहे हैं। इस सत्र में तेल क्षेत्र संशोधन विधेयक और बॉयलर्स विधेयक 2024 पारित किया गया और भारत-चीन संबंधों पर विदेश मंत्री का बयान सुना लेकिन इन उपलब्धियों से कहीं ज्यादा इस सदन की विफलताएं रही हैं। सभापति ने कहा कि

यह भी पढ़ें- Delhi Assembly Elections: दिल्ली में पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी NCP, भाजपा से गठबंधन संभव; जानिए प्रफुल्ल पटेल ने क्या कहा?

1.4 बिलियन नागरिक हमसे बेहतरी की उम्मीद
संसदीय विचार विमर्श से पहले मीडिया के माध्यम से नोटिसों को प्रचारित करने और नियम 267 का सहारा लेने की बढ़ती प्रवृत्ति हमारी संस्थागत गरिमा को और कम करती है। भारत के 1.4 बिलियन नागरिक हमसे बेहतरी की उम्मीद करते हैं।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.