Parliament Winter Session: संसद (Parliament) के उच्च सदन राज्यसभा (Upper House Rajya Sabha) में 5 दिसंबर (आज) सुबह शून्य काल (Zero Hour) के दौरान सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) के बयान पर हंगामा हुआ। इस पर सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित (proceedings adjourned) कर दी गई।
त्रिवेदी ने चुनाव और सत्र से पहले विदेशी रिपोर्ट पर सवाल खड़े किए। इस पर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। अंततः सभापति को कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
#WinterSession2024 #RajyaSabha adjourned to meet again at 12:00 Noon@VPIndia pic.twitter.com/HzZIZiRtai
— SansadTV (@sansad_tv) December 5, 2024
यह भी पढ़ें- Waqf Board: उदय प्रताप कॉलेज मामले में छात्रों की बड़ी जीत, वक्फ बोर्ड का यू टर्न
पिछले तीन साल का उल्लेख
त्रिवेदी ने पिछले तीन साल का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि जब भी संसद का सत्र शुरू होने वाला होता है, कोई न कोई विदेशी रिपोर्ट जारी होती है। उन्होंने आरोप लगाया कि ये महज इत्तेफाक नहीं है। आम चुनाव के ठीक पहले कविड वैक्सीन की रिपोर्ट जारी की गई। 20 जुलाई 2023 को संसद सत्र से पहले मणिपुर हिंसा का वीडियो जारी किया गया।
यह भी पढ़ें- Delhi Jama Masjid: हिंदू सेना ने दिल्ली की जामा मस्जिद का ASI सर्वेक्षण की मांग, यहां पढ़ें
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट
बजट सत्र से पहले हिंडनबर्ग की रिपोर्ट जारी की गई। अब मौजूदा सत्र से ठीक पहले एक व्यावसायिक घराने पर एक कोर्ट का आदेश आता है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के दिलों में भारत को झुका देने का सपना है, उन्हें मालूम होना चाहिए कि ये नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाला भारत है। भारत स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ रहा है। इस पर सभापति ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है। इस पर सभी को एक होने की जरूरत है।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community