संसदीय कार्यों में सांसदों की उपस्थिति को लेकर एक लेखा जोखा सामने आया है जिसके अनुसार संसद में 100 प्रतिशत उपस्थिति वाले 23 सांसदों में बीजेपी के सबसे अधिक सांसद हैं।
वर्तमान में 17वीं लोकसभा का कार्यकाल चल रहा है। इसमें 90 दिन का संसदीय कार्य हुआ है। इन 90 दिनों में कुल 23 सांसद सौ प्रतिशत उपस्थिति के साथ पहले क्रमांक पर हैं। एक मीडिया रिसर्च के अनुसार लोकसभा में कुल सदस्यों की संख्या 543 है जिनमें 4 सीटें रिक्त हैं। इस प्रकार 539 सीटों में से 496 सदस्य उपस्थिति की गणना में आते हैं। उपस्थिति कैलेंडर में मात्र दो महिलाओं का नाम है। जिनमें बदायूं से सांसद संघमित्रा मौर्य और बीजेपी की ही सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल हैं।
इसी प्रकार उपस्थिति को लेकर दूसरे क्रम की बात करें तो इसमें 18 सांसदों का नाम है जिनमें दो महिलाएं हैं। इसमें बीजेपी की पश्चिम बंगाल से सांसद लॉकेट चटर्जी और दूसरी सीधी से सांसद रीति पाठक हैं।
दीदी के बबुआ फिसड्डी
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी उपस्थिति के मामले में फिसड्डी रहे हैं। वे उपस्थिति के लिए योग्य 496 सांसदों में से 494वें क्रमांक पर हैं।
ऐसा है उपस्थिति का मापदंड
60 प्रतिशत से अधिक एक्सीलेंट रैंकिंग
60 प्रतिशत से 25 प्रतिशत तक गुड
25 प्रतिशत से कम उपस्थिति में एवरेज
10 प्रतिशत से कम उपस्थिति को कम कहा जाता है