भाजपा के अलावा दूसरी पार्टियां बरसाती मेंढक : शाही

आजमगढ़ में 7.30 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि दी गई है जो कि 06 हजार प्रतिवर्ष के हिसाब से अब तक करीब 14 सौ करोड़ होती है।

257

आजमगढ़ के दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि भाजपा सक्रिय राजनीतिक दल है। जबकि अन्य पार्टियां बरसाती मेंढक हैं। वे चुनाव आते ही सक्रिय हो जाती हैं।

आजमगढ़ में 7.30 लाख किसानों को सम्मान निधि का मिला लाभ

नगर क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने पहुंचे प्रदेश के कृषि मंत्री ने नरौली में एक निजी डायग्नोस्टिक सेंटर का उदघाटन किया। इस दौरान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि विद्युतीकरण योजना से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों को अच्छादित किया गया है। आजमगढ़ में 7.30 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि दी गई है जो कि 06 हजार प्रतिवर्ष के हिसाब से अब तक करीब 14 सौ करोड़ होती है।

जिले के 1.20 लाख लोगों को मिली छत

शाही ने कहा कि जनपद में एक लाख 20 हजार से अधिक लोगों को छत मुहैया कराई गई है। 110 करोड़ की लागत से विश्वविद्यालय बन रहा है। 500 करोड़ की लागत से हवाई अड्डे का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री लगातार विकास के लिए सक्रिय रहते हैं। जितना विकास पिछले 09 वर्षों में हुआ है उतना उसके पहले के 50 वर्षों में नहीं हो सका था।

देश में 11 एम्स, 200 मेडिकल काॅलेज खुले

मंत्री शाही ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों से देश में 11 नए एम्स खुले और 200 नए मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं। इसमें से अधिकांश का निर्माण कार्य पूरा भी हो चुके हैं। प्रदेश में 41 जिलों में नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो रही है या बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि 23 जून को डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि है। उसके बाद एक सप्ताह तक कार्यकर्ता घर-घर जाकर सरकार की योजना को बताएंगे। जो भी योजना के लाभार्थी हैं, उनके यहां स्मार्टफोन से अपनी मोबाइल से फोटो खींचकर भेजेंगे।

यह भी पढ़ेंपंजाब का पैसा देशभर में विज्ञापन पर खर्च कर रहे भगवंत मानः शाह

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.