Patna: दिल्ली के बाद अब बिहार की बारी! नड्डा से क्यों मिले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार? जानिये

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 25 फरवरी को पटना पहुंचे और बिहार भाजपा के नेताओं के साथ बड़ी बैठक की।

134

Patna: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 25 फरवरी को पटना पहुंचे और बिहार भाजपा के नेताओं के साथ बड़ी बैठक की। इस बीच सबसे खास बात यह रही कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अचानक जेपी नड्डा से मुलाकात करने स्टेट गेस्ट हाउस पहुंच गए।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से स्टेट गेस्ट हाउस में नीतीश कुमार की इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। इस मुलाकात के दौरान बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, बिहार सरकार में मंत्री मंगल पांडेय और विजय चौधरी भी मौजूद थे। बंद कमरे के अंदर हुई इस मुलाकात के दौरान एनडीए की एकजुट को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेपी नड्डा के बीच अहम चर्चा हुई।

विधानसभा चुनाव को लेकर कई रणनीति पर चर्चा
जेपी नड्डा और नीतीश कुमार के बीच करीब 10 से 15 मिनट तक हुई इस मुलाकात के दौरान बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कई रणनीति पर चर्चा की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बिहार में एनडीए किस एजेंडे पर चुनाव में उतरेगी इसको लेकर भी नीतीश कुमार और जेपी नड्डा के बीच अहम बातचीत हुई। दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे के ठीक एक दिन बाद नीतीश कुमार और जेपी नड्डा की इस मुलाकात को कई मायनों में अहम माना जा रहा है।

बिहार में इन सियासी हलचलों और राजनीतिक दौरों को देखते हुए इस बात की चर्चा तेज है कि क्या बिहार में इस बार समय से पहले चुनाव होने वाले हैं ।

CAG report: दिल्ली को शराब नीति घोटाले से कितने हजार करोड़ के राजस्व का हुआ नुकसान? रिपोर्ट में हुआ खुलासा

अब बिहार की बारी
उल्लेखनीय है कि बिहार में पीएम मोदी के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, जीतनराम मांझी, चिराग पासवान, ललन सिंह, गिरिराज सिंह समेत तमाम दिग्गज बिहार में अभी से ही कैंप कर रहे हैं। इसके साथ ही बिहार एनडीए के तमाम नेता अलग-अलग में संयुक्त कार्यक्रम कर चुनावी तैयारी में जुटे हैं। उधर महा गठबंधन और खासकर कांग्रेस के भी दिग्गज बार-बार बिहार आकर चुनावी तैयारियों में जुटे हैं। बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू के साथ कांग्रेस की सीनियर लीडर अलका लांबा भी बिहार प्रवास पर हैं, वहीं राहुल गांधी करीब एक महीने में दो बार बिहार आ चुके हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.