Bihar: सुशील मोदी ने साधा लालू परिवार पर निशाना, सुभाष यादव को लेकर कही ये बात

भाजपा के राज्ससभा सांसद सुशील मोदी ने बयान जारी कर कहा कि आयकर (आईटी), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जैसी केंद्रीय एजेंसियां जब भी लालू प्रसाद की किसी मनी लॉन्ड्रिंग मशीन पर हाथ रखती हैं, तब करोड़ों के कालेधन का पता चलता है।

208

Bihar: पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी(Former Deputy Chief Minister Sushil Kumar Modi) ने कहा कि बालू माफिया सुभाष यादव(sand mafia subhash yadav), अरुण यादव, भोला यादव, पूर्व विधायक अबू दोजाना और शराब-कारोबारी विनोद जायसवाल जैसे तमाम लोग लालू-राबड़ी परिवार की बेनामी सम्पत्ति और कालेधन के लिए वाशिंग मशीन(Washing machine for benami property and black money of Lalu-Rabri family) का काम करते हैं।

सुशील मोदी ने 9 मार्च को बयान जारी कर कहा कि आयकर (IT), प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) जैसी केंद्रीय एजेंसियां जब भी लालू प्रसाद की किसी मनी लॉन्ड्रिंग मशीन पर हाथ रखती हैं, तब करोड़ों के कालेधन का पता चलता है। उन्होंने कहा कि इंडी भ्रष्टाचार के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई का बिंदुवार जवाब देने के बजाय उलटे जांच पर ही सवाल उठाता है।

B J P के पास नीति, नेता, नीयत, समर्पण, सीपी जोशी ने गिनाई भारतीय जनता पार्टी की ताकत

सुभाष यादव पर आरोप
मोदी ने कहा कि जिस सुभाष यादव के परिसरों पर ईडी की टीम पहुंची, उन्होंने 13 जून, 2017 को एक ही दिन में राबड़ी देवी के तीन फ्लैट 01 करोड़ 72 लाख रुपये में खरीद लिये थे। यह डील राबड़ी देवी की सम्पत्ति को जांच एजेंसियों के राडार से बाहर रखने की नीयत से हुई थी। उन्होंने कहा कि राजद ने 2019 के संसदीय चुनाव में सुभाष यादव को चतरा से टिकट दिया था। इनकी ब्राडसन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी सहित तीन कंपनियों को लालू प्रसाद और प्रेमचंद गुप्ता का संरक्षण प्राप्त है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.