प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने परियोजनाओं में देरी और वोट बैंक की राजनीति के लिए पिछली सरकारों पर निशाना साधा है। सिलवासा में उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने ‘नई कार्य संस्कृति’ की शुरुआत की है। पूर्ववर्ती सरकारों ने विकास को हमेशा वोटबैंक के तराजू पर तौला है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 अप्रैल को गुजरात के सिलवासा में चिकित्सा महाविद्यालय का उद्घाटन करने और केंद्रशासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव में 4,800 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न अन्य परियोजनाओं का शुभारंभ करने के बाद एक जनसभा में यह बात कही।
प्रधानमंत्री ने इन परियोजनाओं का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्लाईओवर, स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल, समुद्र तट विकास, जल आपूर्ति, एक सभागार और एक खेल परिसर सहित 96 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार का ध्यान हर क्षेत्र का संतुलित विकास सुनिश्चित करने पर है।