प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय जन औषधि परियोजना की उपलब्धियों को संतोषप्रद बताते हुए कहा कि इससे करोड़ों लोगों का जीवन आसान हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, “भारतीय जन औषधि परियोजना की उपलब्धियां काफी संतोषप्रद हैं। इससे न केवल इलाज के खर्च को लेकर देश के करोड़ों लोगों की चिंताएं दूर हुई हैं, बल्कि उनका जीवन भी आसान हुआ है।”
देश में आज प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना का 5वाँ दिवस मनाया जा रहा है। इस परियोजना ने भारत के आम जनमानस के जीवन पर सीधा सकारात्मक प्रभाव डाला है। एक मृत योजना को प्रधानमंत्री @NarendraModi जी ने पुनः जीवित कर देशवासियों की सेवा में समर्पित किया है।#JanaushadhiDiwas2023 pic.twitter.com/6pfOgEDlVG
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) March 7, 2023
ये भी पढ़ें – विदेशी धरती पर देश का अपमान, राहुल पर भाजपा का पलटवार
जन औषधि दिवस के अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट संदेश में कहा, “देश में आज प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना का 5वां दिवस मनाया जा रहा है। इस परियोजना ने भारत के आम जनमानस के जीवन पर सीधा सकारात्मक प्रभाव डाला है। एक मृत योजना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिर से जीवित कर देशवासियों की सेवा में समर्पित किया है।”
Join Our WhatsApp Community