कर्नाटक (Karnataka) के बेल्लारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधते हुए कहा, फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) एक आतंकी साजिश पर आधारित है। यह आतंकवाद (Terrorism) की बदसूरत सच्चाई को दिखाता है और आतंकवादियों के मंसूबों को उजागर करता है। कांग्रेस आतंकवाद पर बनी फिल्म का विरोध कर रही है और आतंकवादी प्रवृत्तियों के साथ खड़ी है। कांग्रेस ने वोट बैंक के लिए आतंकवाद का बचाव किया है।
पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं यह देखकर हैरान हूं कि कांग्रेस अपने वोट बैंक के लिए आतंकवाद के आगे घुटने टेक चुकी है। क्या ऐसी पार्टी कभी कर्नाटक को बचा पाएगी? आतंक के माहौल में यहां के उद्योग, आईटी उद्योग, कृषि, खेती और गौरवशाली संस्कृति नष्ट हो जाएगी।
The film Kerala Story is in vogue these days.
How the terroristic conspiracies are being nurtured in a State which is otherwise known for the hardworking, talented and intellectual people, is unveiled by this film.
– PM @narendramodi
Watch full video:https://t.co/y4PGrEE4iB pic.twitter.com/biTZMQJA9R
— BJP (@BJP4India) May 5, 2023
‘द केरल स्टोरी’ की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है
पीएम मोदी ने कहा, ‘पिछले कुछ सालों में आतंकवाद का एक और भयानक रूप सामने आया है। बम, बंदूक और पिस्तौल की आवाज सुनाई देती है लेकिन भीतर से समाज को खोखला करने की आतंकी साजिश की आवाज नहीं है। इस तरह की आतंकी साजिश पर बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। कहा जाता है कि केरल की कहानी सिर्फ एक राज्य में आतंकवादियों की नीति पर आधारित है।
ये भी पढ़ें- मणिपुर में लग सकता है राष्ट्रपति शासन!, राजनीतिक हलचल तेज
कांग्रेस 85 प्रतिशत कमीशन वाली पार्टी
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘येदियुरप्पा जी और बोम्मई जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार को केवल साढ़े तीन साल सेवा करने का मौका मिला। जब कांग्रेस सरकार थी तो उसने कर्नाटक के विकास के बजाय भ्रष्टाचार को प्राथमिकता दी।’ इसकी वजह क्या थी? उनके पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने खुद बताया था कि उनकी सरकार दिल्ली से 100 पैसे भेजती है तो गरीबों तक 15 पैसा ही पहुंचता है। एक तरह से उन्होंने खुद स्वीकार किया कि कांग्रेस 85 प्रतिशत कमीशन वाली पार्टी है।