एशिया के सबसे बड़े हवाई अड्डे के शिलान्यास को लेकर अब स्थिति स्पष्ट हो रही है। इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों होगा। प्रशासन ने इस संदर्भ में तैयारी भी शुरू कर दी है।
उत्तर प्रदेश के जेवर में बननेवाला हवाई अड्डा एशिया का सबसे बड़ा होगा। इसका शिलान्यास 25 दिसंबर के लगभग हो सकता है। सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनावों की घोषणा इसी के आस पास होगी। जिसके बाद प्रदेश में आचार संहिता लागू हो जाएगी और किसी परियोजना की घोषणा, शिलान्यास या उद्घाटन नहीं हो सकता है।
ये भी पढ़ें – और बदल गया सम्मेलन का साहित्य ही… स्वातंत्र्यवीर सावरकर की अनदेखी पर विरोध से चेते
ऐसा होगा नया हवाई अड्डा
एशिया के सबसे बड़े हवाई अड्डे को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के अंतर्गत विकसित किया जाना है। इसके निर्माण का कार्य स्विस कंपनी ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजी को दी गई है। 1334 हेक्टेयर में पहले चरण का काम होगा। पहले चरण की शुरूआत एक रनवे से होगी। इसके लिए छह गांवों की जमीन अधिग्रहित की गई है। इसमें रोही, दयानतपुर, किशोरपुर, बनवारी रास, रणहेरा गांव शामिल हैं। इसके निर्माण में 29,650 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।