Lok Sabha Elections 2024: ओडिशा के पुरी में पीएम मोदी ने सुबह-सुबह किया रोड शो, सड़कों पर दिखी भीड़

लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ओडिशा के पुरी में रोड शो किया।

388

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के मद्देनजर पांचवें चरण (Fifth Phase) का मतदान (Voting) सोमवार (20 मई) को हो रहा है। इस चरण के बाद छठे और सातवें चरण का मतदान 25 मई और 1 जून को होगा। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ओडिशा के पुरी लोकसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार संबित पात्रा (Sambit Patra) के लिए रोड शो किया। रोड शो में पीएम मोदी के साथ संबित पात्रा भी नजर आए। प्रधानमंत्री की सड़क यात्रा सोमवार सुबह 8 बजे शुरू हुई।

बता दें कि लोकसभा चुनाव में भी ओडिशा की पुरी सीट चर्चा में बनी हुई है। पुरी सीट दो दशकों से अधिक समय से नवीन पटनायक की बीजू जनता दल का गढ़ रही है। हालांकि, 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के संबित पात्रा ने बीजेडी उम्मीदवार को कड़ी टक्कर दी थी। इसलिए भाजपा एक बार फिर इस सीट को जीतने की पूरी कोशिश कर रही है। पिछले चुनाव में पिनाकी मिश्रा को 5,38,321 वोट मिले थे जबकि संबित पात्रा को 5,26,607 वोट मिले थे। हार का अंतर सिर्फ 11,714 वोटों का था।

यह भी पढ़ें- CBI Inspector Arrested: नर्सिंग घोटाला मामले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, इंस्पेक्टर रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया

लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव
ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं। पांचवें चरण में ओडिशा की पांच लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। आज 35 विधानसभा सीटों के लिए भी वोटिंग हो रही है।

पुरी में चुनाव कब हैं?
ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होगी।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.