प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार (30 सितंबर) को बिलासपुर (Bilaspur) में एक जनसभा (Public Meeting) को संबोधित करते हुए ‘कांग्रेस’ (Congress) पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि हर योजना में भ्रष्टाचार (Corruption) हावी है, इसलिए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की जनता कांग्रेस सरकार को हटाकर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) को लाने के लिए पूरी तरह तैयार है। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी बिलासपुर में भाजपा की परिवर्तन यात्राओं (Parivartan Yatras) के समापन समारोह में शामिल हुए।
प्रधानमंत्री मोदी और अटल बिहारी बाजपेयी ने छत्तीसगढ़ की आकांक्षाओं को समझते हुए इस राज्य का निर्माण किया था। भाजपा ने छत्तीसगढ़ की जनता की क्षमता को समझा, यहां का हाईकोर्ट हमारे बिलासपुर में है। पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं गारंटी देने आया हूं कि मोदी आपके सपने को साकार करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। जनता का सपना ही मेरा संकल्प है। छत्तीसगढ़ के हर परिवार का सपना साकार होगा तभी छत्तीसगढ़ में भी भाजपा की सरकार बनेगी।
यह भी पढ़ें- Scotland में भी खालिस्तान समर्थकों का भारतीय उच्चायुक्त से दुर्व्यवहार
कांग्रेस में खलबली
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं दिल्ली से जो भी प्रयास करता हूं, यहां की कांग्रेस सरकार उसे विफल करने में लगी रहती है। पिछले पांच वर्षों में छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार से हजारों करोड़ रुपये मिले हैं, सड़क, रेलवे, बिजली और कई अन्य विकास कार्यों के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी बोले, यह बात सिर्फ मैं नहीं कह रहा हूं, बल्कि उपमुख्यमंत्री ने एक सार्वजनिक सभा में यह बात कही थी और जब उपमुख्यमंत्री ने सच बोला तो पार्टी (कांग्रेस) में ऊपर से लेकर नीचे तक तूफान मच गया और का खेल शुरू हो गया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के उपमुख्यमंत्री सभा में कहते हैं कि दिल्ली कभी अन्याय नहीं करती। इससे सभी को खुश होना चाहिए, लेकिन पूरी कांग्रेस में तूफान मच गया।
भारत सरकार ने निभाई अपनी जिम्मेदारी: प्रधानमंत्री मोदी
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों का जीवन आसान बनाने के लिए हमेशा प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि हमने शौचालय बनाये तो दलित, पिछड़े और आदिवासी परिवारों की महिलाओं की परेशानी कम हो गयी। हमने सौभाग्य योजना के माध्यम से मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया तो दलित, पिछड़े और आदिवासी परिवारों के घर रोशन हो गए। जब हमने उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त कनेक्शन दिया तो इन परिवारों को धुएं से मुक्ति मिल गई।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community