लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सांसदों के साथ बैठक के क्रम में 3 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के 48 सांसदों के साथ बैठक की। इस बैठक में केन्द्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और नित्यानंद राय भी शामिल हुए।
केंद्र की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने की सलाह
सूत्रों के अनुसार संसद भवन के एनेक्सी में आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री ने सांसदों को कहा कि बिहार में काफी संभावनाएं हैं। लोकसभा चुनाव को अब मिशन मोड में लेते हुए सांसदों को जनता के बीच जाना चाहिए और मौजूदा बिहार सरकार की नाकामियों के साथ केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताना चाहिए। उन्होंने केन्द्र सरकार की योजनाओं को जनता के बीच ले जाने की नसीहत दी।
गुजरात भवन में की दूसरी बैठक
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात भवन में दूसरी बैठक की, जिसमें दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर और लद्दाख के 27 सांसद शामिल हुए। इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अनुराग ठाकुर और अजय भट्ट भी शामिल हुए।
4 अगस्त का इतिहास: जब भारत में बना एशिया का पहला न्यूक्लियर रिएक्टर
दिये जीत के मंत्र
इस बैठक में भी नरेन्द्र मोदी ने सांसदों को जीत का मंत्र देते हुए अपने पांच साल के विकास के कार्यों को उजागर करने को कहा। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने देश की राजनीति में स्थायित्व के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि राजनीति में कई बार बड़े लक्ष्य के लिए त्याग करना पड़ता है।