PM Modi In Assam:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) 4 फरवरी को सुबह लगभग 11:30 बजे गुवाहाटी (Guwahati) में 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास योजनाओं (development plans) का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी जिन प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, उनमें मां कामाख्या दिव्य परियोजना (Maa Kamakhya Access Corridor) (मां कामाख्या एक्सेस कॉरिडोर) शामिल है। इसे पूर्वोत्तर क्षेत्र योजना के लिए प्रधानमंत्री के विकास पहल के तहत मंजूरी दी गई है। यह परियोजना तीर्थयात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।
3400 करोड़ रुपये की सड़क परियोजना
प्रधानमंत्री 3400 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई सड़क उन्नयन परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। इनमें 38 पुलों सहित 43 सड़कें शामिल हैं। इन्हें दक्षिण एशिया उपक्षेत्रीय आर्थिक सहयोग (एसएएसईसी) कॉरिडोर कनेक्टिविटी के हिस्से के रूप में उन्नत किया जाएगा। प्रधानमंत्री डोलाबारी से जमुगुरी और बिश्वनाथ चारियाली से गोहपुर तक की दो फोरलेन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। यह परियोजनाएं ईटानगर से कनेक्टिविटी को बेहतर करने और क्षेत्र के समग्र आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।
खेल परियोजनाओं की राखी आधारशिला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी असम में खेल बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इन परियोजनाओं में चंद्रपुर में एक अंतरराष्ट्रीय मानक खेल स्टेडियम और नेहरू स्टेडियम को फीफा मानक फुटबॉल स्टेडियम के रूप में उन्नत करना शामिल है। प्रधानमंत्री गौहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के बुनियादी ढांचे के विकास की भी आधारशिला रखेंगे। वो करीमगंज में एक मेडिकल कॉलेज के विकास की आधारशिला भी रखेंगे।