PM Modi in Chhattisgarh: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने 30 मार्च (रविवार) को कहा कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की भाजपा सरकार (BJP Government) अपनी सभी गारंटियों को तेजी से पूरा कर रही है। यह ईमानदारी से किए गए प्रयासों का नतीजा है। इसके चलते भाजपा पर जनता का भरोसा बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि यह वर्ष छत्तीसगढ़ का रजत जयंती और संयोग से अटलजी का जन्म जयंती का शताब्दी वर्ष है। छत्तीसगढ़ सरकार 2025 (Chhattisgarh Government 2025) को अटल निर्माण वर्ष के रूप में मना रही है। हमारा संकल्प है- ‘हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे।’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इसमें गरीबों के लिए घर, स्कूल, रोड, रेल, बिजली और गैस पाइपलाइन शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ की जनता-जनार्दन से किए हर वादे को पूरा करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। नवरात्रि के पहले दिन बिलासपुर में हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण मेरे लिए सौभाग्य की बात है।https://t.co/0o7wibltEO
— Narendra Modi (@narendramodi) March 30, 2025
यह भी पढ़ें- PM-KISAN Yojana: क्या है प्रधानमंत्री किसान योजना? जानने के लिए पढ़ें
स्वीर और तकदीर दोनों बदल रही…
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि धीरे-धीरे छत्तीसगढ़ की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल रही है। छत्तीसगढ़ शत-प्रतिशत बिजली से चलने वाले रेल नेटवर्क में शामिल हो गया है। छत्तीसगढ़ की बहनों से किए गए वादे को पूरा करके दिखाया है। धान किसानों को दो साल का बकाया बोनस मिला है। बढ़े हुए एमएसपी पर धान की खरीदी की गई है। इससे लाखों किसान परिवारों को हजारों करोड़ रुपए मिले हैं। कांग्रेस की सरकार में यहां भर्ती परीक्षाओं में भी खूब घोटाले हुए। भाजपा सरकार ने भर्ती परीक्षाओं में हुए घोटालों को लेकर जांच बिठाई है। हमारी सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं करवा रही है।
यह भी पढ़ें- IPL 2025: मिचेल स्टार्क ने SRH के खिलाफ पांच विकेट के साथ बनाया यह रिकॉर्ड, यहां पढ़ें
माता महामाया की धरती
इस दौरान प्रधानमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी की सरकारों की ओर से आदिवासी समाज के लिए किए जा रहे विशेष अभियानों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि हमने ‘धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान’ शुरू किया। पहली बार हमारी सरकार ने अति पिछड़े आदिवासियों के लिए ‘पीएम जनमन’ योजना बनाई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ माता महामाया की धरती है, माता कौशल्या का मायका है। ऐसे में मातृशक्ति को समर्पित 9 दिन छत्तीसगढ़ के लिए बहुत विशेष रहते हैं और यह उनका सौभाग्य कि नवरात्रि के पहले दिन यहां पहुंचे हैं।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community