PM Modi In Doha: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने दोहा (Doha) में कतर (Qatar) के प्रधानमंत्री और विदेशमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी (Mohammed bin Abdulrahman Al Thani) से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय (foreign Ministry) के अनुसार दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, ऊर्जा, वित्त और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग (bilateral cooperation) बढ़ाने पर विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने पश्चिम एशिया में हाल के क्षेत्रीय विकास पर भी चर्चा की। साथ ही शांति और स्थिरता बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया।
इसके बाद, प्रधानमंत्री ने कतर के प्रधानमंत्री द्वारा उनके सम्मान में आयोजित रात्रिभोज में भाग लिया। प्रधानमंत्री कल कतर की आधिकारिक यात्रा पर दोहा पहुंचे। यह प्रधानमंत्री की कतर की दूसरी यात्रा है। उन्होंने पहली बार जून, 2016 में कतर का दौरा किया था। प्रधानमंत्री का हवाई अड्डे पर विदेश राज्यमंत्री सोल्तान बिन साद अल-मुरैखी ने स्वागत किया। आज प्रधानमंत्री कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत करेंगे।
Had a wonderful meeting with PM @MBA_AlThani_. Our discussions revolved around ways to boost India-Qatar friendship. pic.twitter.com/5PMlbr8nBQ
— Narendra Modi (@narendramodi) February 14, 2024
मेडागास्कर के राष्ट्रपति से मिले प्रधानमंत्री
इस पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल यानि 14 फरवरी (बुधवार) को दुबई में विश्व सरकार शिखर सम्मेलन (World Government Summit) से इतर मेडागास्कर के राष्ट्रपति एंड्री राजोएलिना (Andrey Rajoelina) से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात थी। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान जारी कर कहा कि दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे मैत्रीपूर्ण संबंधों (friendly relations) और प्राचीन भौगोलिक संबंधों को मान्यता दी।
Bharatpur: भाभी के साथ मिलकर पति-पत्नी खेल रहे थे धर्मांतरण का गंदा खेल, ऐसे हुआ पर्दाफाश
भारत-मेडागास्कर साझेदारी बढाने पर जोर
उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की और संयुक्त राष्ट्र सहित विभिन्न बहुपक्षीय मंचों पर दोनों देशों के बीच घनिष्ठ सहयोग की सराहना की। प्रधानमंत्री ने भारत-मेडागास्कर साझेदारी को और मजबूत करने और विजन सागर – क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास के लिए भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि हिंद महासागर क्षेत्र में एक साथी विकासशील देश के रूप में, भारत मेडागास्कर की विकास यात्रा में एक प्रतिबद्ध भागीदार बना रहेगा।