PM Modi In Tamil Nadu: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) अपने दो दिवसीय दौरे (two day tour) में 27 और 28 फरवरी को तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तिरुपुर, थूथुकुडी और तिरुनेलवेली में आयोजित सरकारी और पार्टी कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस दौरान वे तिरुपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष (BJP State President) अन्नामलाई (Annamalai) की ‘एन मन एन मक्कल’ पदयात्रा का समापन भी करेंगे।
अधिकृत जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी 27 फरवरी को दोपहर 2.05 बजे तिरुवनंतपुरम से सुलूर हवाईअड्डा पहुंचेंगे। वहां से मोदी भाजपा की तिरुप्पुर शाखा की रैली में भाग लेने के लिए पल्लादम जाएंगे। इसके लिए मदप्पुर गांव में 1200 एकड़ में फैले विशाल मंडप बनाया गया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई की एन मान एन मक्कल पदयात्रा का समापन कार्यक्रम भी यहीं होगा।
यह भी पढ़ें- Maratha Reservation: 17 दिन लम्बे अनशन मनोज जारांगे पाटील ने किया ख़त्म, यह है कारण
17,300 करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं का उद्घाटन
प्रधानमंत्री तमिलनाडु के थूथुकुडी में 17,300 करोड़ रुपये से अधिक की कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद तमिलनाडु के पूर्वी तट के लिए एक ट्रांसशिपमेंट हब स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री वीओ चिदंबरनार बंदरगाह पर आउटर हार्बर कंटेनर टर्मिनल की आधारशिला रखेंगे।
यह भी पढ़ें- President of India: द्रौपदी मुर्मू ने पढ़ाया डॉक्टरों को सेवा का पाठ, दीक्षांत समारोह में कही ये बात
हजारों एमएसएमई उद्यमियों को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री भारत के पहले स्वदेशी हरित हाइड्रोजन ईंधन सेल अंतरदेशीय जलमार्ग का शुभारंभ करेंगे। अपने तमिलनाडु की यात्रा की अंतिम कड़ी में प्रधानमंत्री मदुरै के ऑटोमोटिव क्षेत्र में काम करने वाले हजारों एमएसएमई उद्यमियों को संबोधित करेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी दौरान आगामी लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु की रणनीति पर चर्चा होगी।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community