प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों से संवाद करेंगे। इस संवाद के साथ किसानों को केंद्र सरकार से एक भेंट भी मिलनेवाली है। यह संवाद वर्चुअल होगा जिसमें छह राज्यों के किसान सम्मिलित होंगे।
अन्नदाताओं से प्रधानमंत्री का संवाद लगातार जारी है। इस क्रम में 25 दिसंबर को पीएम छह राज्यों के किसानों से संवाद करेंगे। इसी समय देश के 9 करोड़ लाभार्थी किसानों के अकाउंट में 18 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर भी किये जाएंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे होगा जिसका लाइव प्रसारण किया जाएगा। बता दें कि, 25 दिसंबर पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की जयंती भी है।
अभी 25 दिसंबर को, श्रद्धेय अटल जी की जन्मजयंती पर एक बार फिर मैं इस विषय पर और विस्तार से बात करूंगा।
उस दिन पीएम किसान सम्मान निधि की एक और किस्त करोड़ों किसानों के बैंक खातों में एक साथ ट्रांसफर की जाएगी: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 18, 2020
ये भी पढ़ें – केरल की ‘अभया’ को 28 साल बाद मिला न्याय!
किसानों को केंद्र सरकार की योजना पीएम किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के अंतर्गत जारी की जाएगी। इसमें पीएम किसानों से उनके अनुभव भी जानेंगे। इसमें किसानों के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर उनकी क्या राय है यह भी शामिल है।
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर ने बताया है कि कोरोना काल में बैंकों ने एक करोड़ किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत पंजीकृत किया है। इसके अलावा अब तक विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत एक लाख करोड़ रुपए पिछले आठ महीनों में वितरित किये गए हैं।
Join Our WhatsApp Community