केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने 17 सितंबर को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) आधुनिक भारत के शिल्पकार हैं। शाह ने मोदी के जन्मदिन (birthday) पर उन्हें बधाई देते हुए उनके दीर्घायु होने और उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना की।
शाह ने एक्स पर कहा, “अपनी दूरदर्शिता, अथक परिश्रम और नि:स्वार्थ सेवाभाव से करोड़ों लोगों के जीवन में समृद्धि और विश्वास लाने वाले देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। हम ईश्वर से उनके दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना करते हैं।“
मोदी से मिलती है राष्ट्रहित सर्वोपरि की प्रेरणा
गृहमंत्री शाह ने कहा कि नए भारत के शिल्पकार (architects of new india) मोदी ने हमारे देश की प्राचीन विरासत के आधार पर एक भव्य और आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव रखने का काम किया है। चाहे संगठन हो या सरकार, मोदी से हम सभी को सदैव “राष्ट्रहित सर्वोपरि” की प्रेरणा मिलती है। ऐसे अद्वितीय नेता के मार्गदर्शन में देशसेवा का अवसर मिलना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में गत 9 वर्षों से स्वतंत्रता सेनानियों की कल्पना वाले भारत का निर्माण हो रहा है।
नेतृत्व, संवेदनशीलता और परिश्रम का दुर्लभ संयोजन
शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी में नेतृत्व, संवेदनशीलता और परिश्रम का दुर्लभ संयोजन देखने को मिलता है। मोदी ने देश के सोचने के स्केल और साइज को बदला है, जिससे चाहे कोरोना की वैक्सीन बनाना हो या चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) की सफलता, आज हमारा तिरंगा पूरे विश्व में शान से लहरा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत के हर व्यक्ति के दिल से जुड़कर उसे देश के विकास से जोड़ने का अद्भुत काम इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री मोदी ने किया है। देश के करोड़ों गरीबों को गरीबी के अभिशाप से मुक्त कर उनके जीवन को बदलने के अपने संकल्प के कारण मोदी आज ‘दीनमित्र’ के रूप में जाने जाते हैं।
यह भी पढ़ें – Uttar Pradesh: जल्द होगा योगी कैबिनेट का विस्तार! ओमप्रकाश राजभर समेत ये विधायक बन सकते हैं मंत्री
Join Our WhatsApp Community