मोदी के नेतृत्व में भारत का नाम पूरी दुनिया में गौरवान्वित हो रहा – CM Shinde

हमें इस बात पर गर्व है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में अपने देश का नाम पूरी दुनिया में गौरवान्वित (proud)हो रहा है। ऐसे समय में जब वैश्विक अर्थव्यवस्था संकट में है, हम 10वें स्थान से 5वें स्थान पर आ गये हैं।

253

नई दिल्ली (New Delhi) में हो रहे दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 summit) सदस्य देशों के राष्ट्र प्रमुख पहुंचे हुए हैं । इस कार्यक्रम में देश के सभी मुख्यमंत्रियों को भी बुलाया गया । कार्यक्रम के पहले दिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने भी शिरकत की।

हम 10वें स्थान से 5वें स्थान पर आ गये
दिल्ली पहुंचे सीएम शिंदे ने रात्रि भोज से पहले पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जी20 की अध्यक्षता मिलना हमारे देश के लिए गर्व और सम्मान की बात है। हमें इस बात पर गर्व है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में अपने देश का नाम पूरी दुनिया में गौरवान्वित (proud)हो रहा है। ऐसे समय में जब वैश्विक अर्थव्यवस्था संकट में है, हम 10वें स्थान से 5वें स्थान पर आ गये हैं।

विश्व के नेताओं का भारत आना ऐतिहासिक
उन्होंने कहा कि पिछले नौ वर्षों में मोदी के मार्गदर्शन में ऐसी कई विकास परियोजनाएं हुई हैं। इससे देश का नाम रोशन हुआ है। जी20 के लिए विश्व नेता पहली बार भारत आए हैं. हम यह उल्लेख करना चाहेंगे कि यह देश के इतिहास में पहली बार हो रहा है। हमारे देश की प्रगति, अर्थव्यवस्था, चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) की सफलता से देश का नाम विश्व पटल पर प्रसिद्ध हो रहा है। मुख्यमंत्री के रूप में शामिल होकर इसमें शामिल काफी अच्छा लगा है।

यह भी पढ़ें – G20: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पहुंचे अक्षरधाम मंदिर

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.