Jharkhand Election 2024: झारखंड में आज पीएम मोदी का मेगा रोड शो, चुनावी रैलियों को भी करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री मोदी आज दोपहर 01 बजे बोकारो में रैली को संबोधित करेंगे और चंदनकियारी से भाजपा उम्मीदवार अमर कुमार बाउरी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।

55

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार को झारखंड (Jharkhand) में एक रोड शो (Road Show) में शामिल होंगे और दो चुनावी रैलियों (Election Rallies) को संबोधित करेंगे। मोदी एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार आज झारखंड पहुंच रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी आज दोपहर 01 बजे बोकारो (Bokaro) में रैली को संबोधित करेंगे और चंदनकियारी (Chandankiyari) से भाजपा उम्मीदवार अमर कुमार बाउरी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। उसके बाद दोपहर 3.15 बजे गुमला में दूसरी रैली को संबोधित करेंगे और गुमला से भाजपा उम्मीदवार सुदर्शन भगत के लिए वोट मांगेंगे। प्रधानमंत्री मोदी रांची में एक रोड शो करेंगे। रोड शो शाम करीब 5.15 बजे ओटीसी ग्राउंड से शुरू होकर न्यू मार्केट चौक पर खत्म होगा। यह रोड शो लगभग 3 किलोमीटर का होगा। इस रोड शो में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। यह पांच विधानसभा से होकर गुजरेगी।

यह भी पढ़ें – Jharkhand Assembly Elections: नड्डा ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, लोगों से की यह अपील

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी आज दोपहर 12:00 बजे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे एयरपोर्ट से सीधे बोकारो पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री शाम 7:00 बजे विशेष विमान से रांची से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। उल्लेखनीय है कि झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए 13 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.