प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 20 मई को जापान (Japan) के हिरोशिमा में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Prime Minister Fumio Kishida) से मुलाकात की। यहां दोनों नेताओं ने व्यापार, अर्थव्यवस्था और संस्कृति सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत-जापान मित्रता को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। पीएम मोदी फुमियो किशिदा के आमंत्रण पर जापान की अध्यक्षता में हो रहे जी-7 शिखर सम्मेलन (G-7 Summit) में हिस्सा ले रहे हैं।
पीएम मोदी ने जापान सरकार को हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित करने और उसका अनावरण करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि हम सभी को महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलना चाहिए और विश्व कल्याण के मार्ग पर चलना चाहिए। यही महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में एनआईए का एक्शन, अब आतंकियों की खैर नहीं
Unveiled Mahatma Gandhi’s bust in Hiroshima. This bust in Hiroshima gives a very important message. The Gandhian ideals of peace and harmony reverberate globally and give strength to millions: PM Narendra Modi pic.twitter.com/mDGQmskCcJ
— ANI (@ANI) May 20, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा, ‘जी-7 के शानदार आयोजन के लिए मैं आपको बधाई देता हूं। आपकी भारत यात्रा यादगार रही। जो बोधि वृक्ष मैंने तुम्हें दिया था, तुमने उसे हिरोशिमा में लगाया और जैसे-जैसे वह बड़ा होगा, भारत-जापानी संबंध और मजबूत होंगे। यह वह वृक्ष है जो बुद्ध के विचारों को अमरता प्रदान करता है।’ बता दें कि 19 मई को पीएम मोदी तीन देशों के दौरे के पहले चरण में हिरोशिमा पहुंचे और उनके 40 से ज्यादा कार्यक्रमों में शिरकत करने की उम्मीद है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi meets Japanese Prime Minister Fumio Kishida in Hiroshima, Japan.
PM Modi is attending the #G7Summit under the Japanese Presidency at the invitation of PM Fumio Kishida. pic.twitter.com/WQlV6JZEwY
— ANI (@ANI) May 19, 2023
प्रधान मंत्री मोदी ने कहा कि भारतीय संसद हर साल हिरोशिमा दिवस मनाती है और कहा कि इस अवसर पर जापानी राजनयिक हमेशा मौजूद रहते हैं। इस बैठक में दोनों देशों के नेताओं ने अपने-अपने जी-20 और जी-7 प्रेसीडेंसी के प्रयासों के समन्वय के तरीकों पर चर्चा की। प्रधान मंत्री ने वैश्विक दक्षिण की चिंताओं और प्राथमिकताओं को उजागर करने की आवश्यकता पर बल दिया।
देखें यह वीडियो- छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, DRG के 11 जवान हुतात्मा
Join Our WhatsApp Community