PM Modi: संसद में सांसदों के विदाई कार्यक्रम में पीएम मोदी ने की मनमोहन सिंह की तारीफ, बोले- उनके योगदान पर जरूर होगी चर्चा

सांसदों के विदाई भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभी सांसदों को मनमोहन सिंह से बहुत कुछ सीखने को मिला है।

213

केंद्र सरकार (Central Government) गुरुवार (8 फरवरी) को संसद (Parliament) में अर्थव्यवस्था (Economy) पर ‘श्वेत पत्र’ (White Paper) पेश कर सकती है। कई सांसद (MP) राज्यसभा (Rajya Sabha) छोड़ रहे हैं। जिसमें पूर्व पीएम मनमोहन सिंह (Former PM Manmohan Singh) भी शामिल हैं। राज्यसभा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने पूर्व पीएम की जमकर तारीफ की। श्वेत पत्र के जवाब में अब कांग्रेस (Congress) पार्टी भाजपा (BJP) सरकार के 10 साल के कार्यकाल के खिलाफ ‘ब्लैक पेपर’ (Black Paper) लाने की तैयारी कर रही है।

श्वेत पत्र क्या है?
श्वेत पत्र एक अनौपचारिक रिपोर्ट है जो किसी विषय या सर्वेक्षण/अध्ययन के परिणामों के बारे में ज्ञात जानकारी का सारांश प्रस्तुत करती है। एक श्वेत पत्र किसी भी विषय पर हो सकता है, लेकिन यह हमेशा काम करने के तरीकों में सुधार के लिए सुझाव प्रदान करता है। इसे आमतौर पर सरकार द्वारा अनुवर्ती कार्रवाई या कम से कम निष्कर्ष निकालने के लिए प्रकाशित किया जाता है। श्वेत पत्र का उपयोग सरकारी नीतियों और कानूनों की रूपरेखा तैयार करने और जनता की राय जानने के लिए किया जाता है।

यह भी पढ़ें- Gangapur: बोरवेल में गिरने से महिला की मौत, रात भर जारी रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

पीएम मोदी ने की पूर्व प्रधानमंत्री सिंह की तारीफ
बता दें कि राज्यसभा में कई सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है। इन सांसदों में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शामिल हैं। राज्यसभा में आज सांसदों के सम्मान में विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पीएम मोदी ने अपने भाषण में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के योगदान को याद किया और उनकी जमकर तारीफ की।

पीएम मोदी ने कहा, ”मैं डॉ. मनमोहन सिंह को याद करना चाहता हूं। उन्होंने छह बार इस सदन के नेता और विपक्ष के नेता के रूप में भी योगदान दिया है। वाद-विवाद में वैचारिक मतभेद और झगड़े बहुत ही अल्पकालिक होते हैं। उन्होंने इस सदन और देश का मार्गदर्शन किया है। जब लोकतंत्र की चर्चा होगी तो उनकी भी चर्चा होगी। उनके योगदान की चर्चा जरूर होगी।

व्हीलचेयर पर बैठकर सभागार में दाखिल हुए मनमोहन सिंह
पीएम मोदी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कुछ दिनों से बीमार हैं। वह व्हीलचेयर पर चल रहे हैं। लेकिन उसके बाद भी वह अक्सर हॉल में आते थे। इस दौरान कई मौकों पर जब मतदान का समय आया तो वह व्हीलचेयर पर संसद भवन आये और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके साथ ही वह राष्ट्रपति चुनाव के दौरान भी आये थे। पीएम मोदी ने कहा कि उनके लिए प्रार्थना है कि हमारा मार्गदर्शन करते रहें।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.