जी-20 मंत्रिस्तरीय बैठक में बोले पीएम मोदी, ‘देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार का असर गरीबों और वंचित तबकों के लोगों पर पड़ता है।

162

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार (12 अगस्त) को कोलकाता (Kolkata) में जी20 एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप (G20 Anti Corruption Working Group) की तीसरी और अंतिम बैठक को वर्चुअली (Virtually) संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत में भ्रष्टाचार (Corruption) के खिलाफ सख्त जीरो टॉलरेंस (Zero Tolerance) की नीति (Policy) है।

कोलकाता में जी20 की भ्रष्टाचार विरोधी मंत्रिस्तरीय बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि भारत में भ्रष्टाचार गरीबों और हाशिए पर रहने वाले लोगों को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से लड़ना हमारी जनता के प्रति हमारा पवित्र कर्तव्य है।

यह भी पढ़ें- भारत ने श्रीनगर में तैनात किए मिग-29 यूपीजी लड़ाकू विमान, पाक-चीन में मची खलबली

प्रधानमंत्री ने कहा कि विदेशी संपत्तियों की वसूली में तेजी लाने के लिए, जी20 देश गैर-दोषी आधारित जब्ती का उपयोग करके एक उदाहरण स्थापित कर सकते हैं। इससे उचित न्यायिक प्रक्रिया के बाद अपराधियों की शीघ्र वापसी और प्रत्यर्पण सुनिश्चित होगा।

पीएम मोदी ने खुशी जताई
पीएम मोदी ने कहा, ”मुझे खुशी है कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच अनौपचारिक सहयोग पर एक समझौता हुआ है, क्योंकि इससे अपराधियों को कानूनी खामियों का फायदा उठाने से रोका जा सकेगा।” उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार संसाधनों के आवंटन को प्रभावित करता है, बाज़ारों को विकृत करता है।

देखें यह वीडियो- अमित शाह ने लोकसभा में पेश किया CrPC संशोधन बिल, देखें पूरा वीडियो

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.