गीता प्रेस (Geeta Press) गोरखपुर (Gorakhpur) के शताब्दी कार्यक्रम (Centenary Program) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि इस बार उनका गोरखपुर दौरा (Gorakhpur Tour) विरासत की नीति का भी अद्भुत उदाहरण है। गीता प्रेस के इस कार्यक्रम के बाद मैं गोरखपुर रेलवे स्टेशन (Gorakhpur Railway Station) पर जाऊंगा। आज से ही गोरखपुर रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण का काम भी शुरू हो रहा है। उन्होंने कहा कि गीता प्रेस गांधीजी की सबसे पसंदीदा जगह है। उन्होंने कहा कि गीता प्रेस को गांधी शांति सम्मान मिलना उसकी विरासत का सम्मान है।
कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था जब अल्पसंख्यक और विभिन्न जिलों के विधायक कहते थे कि इस ट्रेन को इस स्टेशन पर रोका जाना चाहिए, लेकिन अब समय बीत गया है। अब सांसद और विधायकों का कहना है कि हमारे क्षेत्र से भी वंदे भारत ट्रेन चलनी चाहिए। आज देश के कोने-कोने से नेता मुझे पत्र लिखकर कह रहे हैं कि हमारे क्षेत्र से भी वंदे भारत ट्रेन चलाइए।
गोरखपुर स्थित गीता प्रेस के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम को संबोधित कर रहा हूं। @GitaPress https://t.co/p8MIQyzatt
— Narendra Modi (@narendramodi) July 7, 2023
यह भी पढ़ें- गीता प्रेस के शताब्दी समारोह में बोले सीएम योगी, वैश्विक स्तर पर भारत को मिली नई पहचान
गीता प्रेस से भारत की विरासत को संभाला: पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि गीता प्रेस दुनिया की एकमात्र प्रिंटिंग प्रेस है, जो सिर्फ एक संस्था नहीं बल्कि एक जीवंत आस्था है। गीता प्रेस कार्यालय लाखों लोगों के लिए किसी मंदिर से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि हजारों साल पहले विदेशी आक्रमणकारियों ने हमारे इतिहास, विरासत और धर्मग्रंथों में आग लगा दी थी। चाहते थे कि हम अपनी विरासत को नष्ट कर दें। लेकिन गीता प्रेस ने ऐसा नहीं किया। इस संगठन ने हमारी विरासत पर कब्ज़ा कर लिया और हर घर की रक्षा की।
अयोध्या में राम मंदिर का सपना पूरा हो रहा है: पीएम मोदी
गीता प्रेस जैसी संस्था भारत को जोड़ने का काम करती है। गीता प्रेस ऐसे समय में अपनी 100 साल की यात्रा का जश्न मना रहा है जब देश अमृत महोत्सव मना रहा है। देश विकास और विरासत के साथ आगे बढ़ रहा है। सदियों बाद अयोध्या में राम मंदिर का सपना पूरा हो रहा है। यह समय गुलामी की मानसिकता से मुक्त होकर अपनी विरासत पर गर्व करने का है।
देखें यह वीडियो- सीधी कांड के पीड़ित से मिले सीएम शिवराज सिंह चौहान, पैर धोकर किया सम्मान
Join Our WhatsApp Community