कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Elections) को लेकर जंग शुरू हो गई है। चुनाव के लिए अब बहुत ही कम समय बचा हुआ है। ऐसे में सभी पार्टी के दिग्गज नेता यहां प्रचार-प्रसार (Campaigning) में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 29 अप्रैल से कर्नाटक (Karnataka) में बीजेपी (BJP) के प्रचार अभियान को धार देंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी दो दिन में 2 रोड शो (Road Shows) और 6 रैलियों (Rallies) को संबोधित करेंगे।
तय कार्यक्रम के मुताबिक, पीएम मोदी 29 अप्रैल शनिवार सुबह एक विशेष विमान से दिल्ली से बीदर हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरेंगे, जहां से वह हेलीकॉप्टर से बीदर जिले के हमनाबाद के लिए उड़ान भरेंगे और सुबह 11 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
PM Shri @narendramodi's Public Programmes in Karnataka on 29th April, 2023.
Watch live:
📺https://t.co/ZFyEVlesOi
📺https://t.co/vpP0MIos7C
📺https://t.co/lcXkSnOnsV
📺https://t.co/4XQ2GzrhRl pic.twitter.com/EePPVukUn8— BJP (@BJP4India) April 28, 2023
बेंगलुरु में पीएम मोदी करेंगे रोड शो
जनसभा के बाद वह विजयपुरा के लिए उड़ान भरेंगे, जहां वह दोपहर 1 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह बेलागवी जिले के कुडाची जाएंगे जहां दोपहर करीब पौने दो बजे वह लोगों को संबोधित करेंगे। रैली को संबोधित करने के बाद, पीएम मोदी बेंगलुरु उत्तर में रोड शो करने के लिए शाम को बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेंगे।