राजस्थान दौरे पर प्रधानमंत्री, 10 मई को ‘इन’ तीन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

कर्नाटक चुनाव खत्म होने के बाद अब राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों पर बीजेपी की पैनी नजर है। इसी कड़ी में राजस्थान बेहद महत्वपूर्ण राज्य है, क्योंकि यहां कांग्रेस की सरकार है। भाजपा के लिए यहां जीत हासिल करना बड़ी चुनौती है।

188

भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व कर्नाटक चुनाव के बाद अब राजस्थान पर फोकस करने जा रहा है। इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 मई को सिरोही जिले में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, 15 मई को पार्टी के आला नेता सीकर के खाचरियावास गांव में आम जनता के बीच मौजूद रहेंगे। इसके बाद कोटा संभाग में भी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बूथ कार्यकर्ताओं की बड़ी बैठक लेंगे।

तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 10 मई को राजस्थान में तीन कार्यक्रम है। वे पहले नाथद्वारा, फिर सिरोही के आबूरोड में ब्रह्माकुमारिज के पार्क का उद्घाटन कर आबूरोड में ही बड़ी जनसभा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 मई को राजस्थान आ रहे हैं। उनके इस दौरे की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि प्रधानमंत्री एक ही दिन में दो संभागों को साधेंगे।

कर्नाटक के बाद मिशन राजस्थान चुनाव
कर्नाटक चुनाव खत्म होने के बाद अब राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों पर आलाकमान की पैनी नजर है। इसी कड़ी में राजस्थान बेहद महत्वपूर्ण राज्य है, क्योंकि यहां कांग्रेस की सरकार है। कहा जाता है कि दिल्ली की सत्ता को मजबूत करना है तो पहले राजस्थान से जमीन तैयार करनी होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से प्रदेश की 61 विधानसभा सीटों पर प्रत्यक्ष रूप से सियासी असर पड़ेगा।

बीजेपी, कांग्रेस और अन्य दलों की वर्तमान स्थिति
सियासी गणित के आंकड़े बताते है कि मेवाड़ में 28 विधानसभा सीटें है, जिनमें 2018 के चुनाव में कांग्रेस के पास 10 सीटें, बीजेपी के पास 15 और 3 अन्य के पास रही। जबकि मारवाड़ में कांग्रेस को 16, बीजेपी को 14, एक आरएलपी और दो अन्य के खाते में गई। पीएम मोदी अपने पांच घंटे के दौरे में मारवाड़ की 61 सीटों पर सियासी संदेश के जरिये भाजपा को इन दोनों संभाग में मजबूती देंगे। पीएम मोदी का दौरा इसलिए भी खास है क्योंकि भाजपा आलाकमान जानता है कि कांग्रेस के देश के सबसे दिग्गज नेताओं में शुमार अशोक गहलोत राजस्थान में कांग्रेस की सरकार चला रहे हैं, ऐसे में अशोक गहलोत को 2023 के विधानसभा चुनाव में सियासी शिकस्त देने के लिए रोडमैप पहले से ही तैयार करना पड़ेगा। आबूरोड सिरोही जिले में आता और संभाग जोधपुर है। यहां से सीएम गहलोत आते है। वहीं नाथद्वारा का श्रीनाथजी मंदिर उदयपुर संभाग में आता है। नाथद्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजस्थान विधानसभा के मौजूदा अध्यक्ष सीपी जोशी का गृह क्षेत्र है।

श्रीनाथजी मंदिर पर प्रधानमंत्री मोदी की विशेष आस्था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आस्था वाले मंदिरों में नाथद्वारा का श्रीनाथजी मंदिर भी आता है। पीएम मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब से उनकी श्रीनाथजी में गहरी आस्था है। भगवान श्री कृष्ण के इस मंदिर में राजस्थान से भी ज्यादा गुजरात और महाराष्ट्र के धार्मिक पर्यटक आते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 मई को सुबह 11 बजे श्रीनाथजी मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना और दर्शन करेंगे और देश की खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना करेंगे। करीब 45 मिनट मंदिर में रुकने के बाद पब्लिक कार्यक्रम में जाएंगे। यहां देश को विभिन्न योजनाओं की सौगात देने के साथ अन्य लोकार्पण शिलान्यास करेंगे। नाथद्वारा से पीएम मोदी आबू रोड के लिए रवाना हो जाएंगे। जहां वे ब्रह्माकुमारिज के शांतिवन में प्रकाशमणि विजडम पार्क का लोकार्पण करेंगे। साथ ही सुपर स्पेशलिटी चेरिटेबल हॉस्पिटल की आधारशिला रखेंगे। करीब 3:15 आबूरोड में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।

वर्ष के अंत में राजस्थान चुनाव
प्रदेश में इसी वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने है। केंद्रीय नेतृत्व के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले होने वाले प्रदेश के विधानसभा चुनाव खासा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इससे पहले भी इन 4 सालों में कई बार आ चुके हैं और आने वाले दिनों में ये दौरे बढ़ने वाले है। कर्नाटक के बाद अब बीजेपी के केंद्रीय नेता की नजर राजस्थान सहित उन तीनों राज्यों पर होगी जहां इसी साल चुनाव होने हैं।

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में दिनदहाड़े गोलीबारी, नाबालिग की मौत

इन बीजेपी नेताओं ने संभाल रखा है मोर्चा
प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों का मोर्चा खुद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, राजसमंद सांसद दिया कुमारी और कई विधायकों ने संभाल रखा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जोशी ने बताया कि पीएम मोदी जब 10 मई को नाथद्वारा पहुंचेंगे तो सर्वप्रथम वह श्रीनाथजी भगवान के दर्शन करेंगे। इसके बाद नाथद्वारा के दामोदरलाल स्टेडियम में जनता को रेलवे, हाईवे, मेडिकल और कई विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन करते हुए सौगातें देंगे। नाथद्वारा के बाद पीएम मोदी आबूरोड के लिए रवाना होंगे जहां पर पीएम मोदी एक विशाल जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है। सांसद दीयाकुमारी, कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, जिला अध्यक्ष मानसिंह बारहठ, महेश प्रताप सिंह चौहान, प्रदीप काबरा, भाजपा नेता कर्णवीर सिंह राठौड़, सीपी धींग, जनप्रतिनिधि सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पीएम के दौरे को लेकर अलर्ट हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.