भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के शीर्ष नेता और सबसे बड़े स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शुक्रवार (10 मई) महाराष्ट्र (Maharashtra), तेलंगाना (Telangana) और ओडिशा (Odisha) के चुनावी दौरे (Election Tour) पर रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इस बार के आम चुनाव में अपने 400 पार के संकल्प की सिद्धि के लिए देश में धुआंधार प्रचार कर मतदाताओं (Voters) का आशीर्वाद ले रहे हैं। भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज के चुनावी कार्यक्रम को एक्स हैंडल पर साझा किया है।
भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी आज सबसे पहले महाराष्ट्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। वो सुबह 11ः30 बजे महाराष्ट्र के नंदूरबार में जनसभा को संबोधित कर सीधे तेलंगाना रवाना होंगे। प्रधानमंत्री मोदी तेलंगाना के महबूबनगर में दोपहर 3ः15 और शाम 5ः30 बजे हैदराबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री इसके बाद सीधे ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंचेंगे। यहां वो रात 8ः30 बजे रोड शो करेंगे।
यह भी पढ़ें- Chardham Yatra: अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर खुले केदारनाथ धाम के कपाट, चार धाम यात्रा शुरू
तीसरे चरण में मतदान प्रतिशत 64 प्रतिशत रहा
उल्लेखनीय है कि आम चुनाव के पहले, दूसरे और तीसरे चरण का मतदान हो चुका है। तीसरे चरण में 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 93 सीटों पर मतदान प्रतिशत औसतन 64 फीसद रहा। अब सभी नेताओं की नजर 13 मई को होने वाले चौथे चरण के मतदान पर है। चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीट शामिल हैं। यह राज्य हैं- आंध्र प्रदेश, बिहार, जम्मू एवं कश्मीर, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community