इस वर्ष के अंत में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) के लिए भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) ने कमर कस ली है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी 27 जून को मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे के पहले दिन यानी 27 जून को भोपाल और धार में रहेंगे। इस दौरान वे भाजपा के डिजिटल भाजपा के डिजिटल कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने के अलावा वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। उधर, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि पीएम मोदी का स्वागत है, लेकिन हम भी जोर-शोर से मैदान में हैं।
यह भी पढ़ें- बांग्लादेशी घुसपैठियों के आश्रयदाता हैं विपक्षी दल : कैलाश चौधरी
पीएम मोदी का क्या कार्यक्रम है?
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पीएम मोदी के मध्य प्रदेश दौरेे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा और प्रदेश के लिए सौभाग्य का विषय है कि पीएम मोदी 27 जून को भोपाल आ रहे हैं। वह देशभर के 10 लाख बूथों पर पीएम मोदी डिजिटल रैली के माध्यम से संबोधित करेंगे। देशभर के चयनित ढाई हजार लोगों को पीएम मोदी सीधा संबोधित करेंगे।
उन्होंने बताया कि पहले प्रधानमंत्री मोदी धार और फिर भोपाल आएंगे। प्रधानमंत्री भोपाल आएंगे और प्रदेश को दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात देंगे। वह भोपाल में वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद वह कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
नई वंदे भारत एक्सप्रेस जबलपुर-भोपाल-इंदौर के बीच चलेगी
प्रधानमंत्री जबलपुर से इंदौर के बीच शुरू हो रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह ट्रेन जबलपुर से वाया भोपाल और इंदौर के बीच चलेगी। इस ट्रेन के शुरू होने से तीन बडे़ शहर इस हाईस्पीड ट्रेन के जरिए कनेक्ट हो सकेंगे। कम समय में इन शहरों के बीच यात्रा की जा सकेगी।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community